NCR News: गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ काफी सख्त है, एक ओर जिले में 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है, वहीं पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया है, जिसमें अप्रैल महीने के  पहले दिन पुलिस ने 387 लोगों के खिलाफ 290 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है.


2326 लोगों की हुई चेकिंग
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब  पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसमे 1 अप्रैल को 2326 लोगों की चेकिंग हुई थी जिसमें से 387 लोग ऐसे मिले जिन्होंने शराब का सेवन किया था, ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने एबीपी न्यूज को बताया की यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने इस तरह का कोई अभियान चलाया हो, इससे पहले भी लगातार जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेती रहती है, लेकिन जिले में त्योहारों को देखते हुए जैसे चैत्र नवरात्रि, रमजान को  देखते हुए पुलिस ने चेकिंग को और तेज कर दिया है जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल से की गई, बीते दिन 113 जगहों पर चेकिंग की गई थी जिसमें 2326 लोगों की जांच की गई इसमें से 387 लोग ऐसे थे जिन्होंने शराब पी रखी थी जिनके खिलाफ आईपीसी संख्या 290 के अंतर्गत कार्रवाई की है.


387 लोगों के किए गए चालान
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया पुलिस ने जितने भी लोगों को शराब पीते पकड़ा था, उन सभी को थाने लाया गया, हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई बल्कि उनका चालान किया गया था, इन सभी लोगों को थाने लाने के बाद चेतवानी दे कर जमानत के बाद इनके घर भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली से हरियाणा बिजली नहीं होगी ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने केंद्र के फैसले पर लगाई रोक


University Admission 2022: विषय के अंक के आधार पर मिलेगा इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को दाखिला