Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जेडीयू नेता के अगवा हुए बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है, दरअसल ग्रेटर नोएडा की परी चौक से बीती रात जेडीयू नेता के बेटे का अपहरण हो गया था. इस मामले में पुलिस लगातार अपहरण करने वालों की तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद पुलिस कि कार्रवाई के दौरान अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और तीन मौके से फरार हो गए, इस पूरे प्रकरण में पांच बदमाश शामिल थे जिसमें से 2 पुलिस कि गिरफ्त में आ गए बाकी पुलिस ने बदमाशों से अपहरण में इस्तेमाल की गई कार और पिस्टल भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक बीती रात ग्रेटर नोएडा की परी चौक से जेडीयू नेता के बेटे का अपहरण किया गया था. अपहरण करने वाले बदमाशों ने जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे का अपहरण किया था. जिस युवक का अपहरण किया गया उसका नाम दिलवर खान है और बिहार का रहने वाला है. बदमाशों ने युवक का अपहरण करके उसके पिता यानी जेडीयू नेता मेहराज खान को फोन करके उनसे फिरौती मांगी अपने बेटे के अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही नेता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
जेडीयू नेता के बेटे की अपहरण की जानकारी मिलते ही बांका पुलिस ने इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस को संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई. जिसके बाद आज दोपहर ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी और तीन बदमाश मौके से फरार हो गए.
इस मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया रात में पुलिस को बांका पुलिस कि ओर से सूचना मिली थी कि जेडीयू नेता के बेटे दिलवर खान का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता नेता से 5 लाख रुपए कि फिरौती मांग रहे थे. जिसके बाद बीटा 2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, एसएचओ ने इस मामले में 4 टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस शहर के चप्पे चप्पे पर जांच कर रही थी इस दौरान पुलिस को अपराधियों का पता लगा जिसके बाद पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे 2 बदमाश को पैर में गोली लग गई और 3 फरार हो गए, पुलिस ने बरामद किए हुए युवक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:
Gurugram: गुरुग्राम में कार-बस की भीषण भिड़ंत, रॉन्ग टर्न की वजह से चार युवकों की मौके पर मौत