Delhi weather: दिल्ली में 3 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. ये जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है. आईएमडी ने कहा कि बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. फरवरी की शुरूआत में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


इस बीच शुक्रवार को मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री सेल्सियस आंका गया है वहीं न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आद्र्रता 81 फीसदी दर्ज की गई है.


सप्ताह के बाकी दिनों में या तो धुंध या कोहरा रहने की संभावना है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता 204 पर दर्ज की गई. इसी के साथ हवा में थोड़ा सुधार हुआ है. पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'मध्यम' और 'खराब' श्रेणियों में किया गया है.


वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर पर एक्यूआई शनिवार और रविवार को भी 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है. अगले सात दिनों तक मध्यम हवाएं और बेहतर वेंटिलेशन की स्थिति जारी रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल, जानें नई गाइडलाइंस


Delhi Driving License News: दिल्ली में ड्राइविंग और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट से जुड़ी बड़ी खबर, केजरीवाल सरकार ने लिया ये फैसला