Weather Forecast Delhi NCR, Madhya Pradesh, Rajasthan, Punjab, Chhattisgarh, Haryana: उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को पहाड़ी राज्यों में जहां बारिश और बर्फबारी हुई तो वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप कम हुआ. पिछले 20 दिनों से उत्तर भारत में ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. कई जगहों पर तापमान माइनस में चला गया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा.


दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 23 जनवरी से 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 23 डिग्री रहेगा साथ ही कोहरा छाया रहेगा. अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में शीतलहर नहीं होगी. 


राजस्थान का मौसम
राजस्थान के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापामान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. राज्य में अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा. कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हनुमानगढ़ और गांगानगर में बारिश की ज्यादा संभावना है. श्रीगंगानगर में गुरुवार को भी बारिश हुई. 22-26 जनवरी के बीच दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 


मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में भी शीतलहर से राहत मिलेगी. कल यानी 22 जनवरी से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. राजधानी भोपाल में आज बादल छाए रह सकते हैं. चंबल और ग्वालियर संभाग के कई जिलों में 23 और 26 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. इंदौर में मौसम साफ रहेगा. 25 जनवरी से कोहरा एकबार फिर शुरू हो जाएगा और ठंड थोड़ी बढ़ेगी जो इस महीने के अंत तक रहेगी. 


भोपाल में कल 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज न्यूनतम तापमान 13 रहेगा जबकि अधिकतम 24 ही रहेगा. वहीं ग्वालियर में 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 जबकि अधिकतम 23 रहा, यहां आज भी तापमान इतना ही रहेगा. ग्वालियर में आज सुबह कोहरा या धुंध छाई रहेगी. 


छत्तीसगढ़ और पंजाब
वहीं छत्तीसगढ़ में भी ठंड काफी कम हो गई है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंड पूरी तरह जा सकती है. वहीं पंजाब में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब में अगले 4 दिन तक शीतलहर जारी रहेगी, लेकिन तापमान बढ़ेगा. 


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें एक लीटर तेल के लिए कितना करना होगा भुगतान