Delhi News: दिल्ली-NCR के बाजारों में हुई मक्खन की किल्लत, दुकानदारों ने बताई यह वजह
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले काफी दिनों से बटर की कमी देखने को मिल रही है, हालांकि दुकानदारों को भी मक्खन नहीं मिल पा रहा है. माना जा रहा है कि कुछ दिनों में मक्खन के दाम बढ़ सकते हैं.
Butter Crisis in Markets: अक्सर सुबह नाश्ते में लोग मक्खन खाकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं, लेकिन बीते महीनों से दिल्ली और एनसीआर में मक्खन की कमी होती दिख रही है. इसके पीछे अनेक वजह बताई जा रही हैं. वहीं इसके पीछे असली वजह यह बताई जा रही है कि स्टॉक फैक्ट्री से दुकानदारों को बहुत कम मक्खन सप्लाई हो रहे हैं, जिनकी वजह से दुकानों पर सभी ग्राहकों की मांग पर समय से मक्खन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. वैसे एनसीआर से ज्यादा दिल्ली में मक्खन की कमी देखने को मिल रही है.
दुकानदार बोले- हर दिन ग्राहक लौटते हैं
पांडव नगर के रहने वाले दुकानदार नरेश चौहान ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि "मक्खन की किल्लत बीते दो महीनों से बाजार में देखने को मिल रही है. हर दिन हमारे दुकान से कई ग्राहक लौट जाते हैं और इसके पीछे प्रमुख वजह है कि फैक्ट्री स्टॉक से पर्याप्त मात्रा में हमें मक्खन नहीं मिलते हैं, जिसकी वजह से हमारे दुकान का स्टॉक जल्द खत्म हो जाता है. वैसे यह समस्या इन तीन चार दिनों में ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है." इसके अलावा मक्खन के दामों में बढ़ोतरी के सवालों पर बोले कि अभी प्रोडक्ट के वही पुराने दाम निर्धारित है. कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगर इसी तरह की कमी आगे जारी रही तो कुछ ही दिनो में मक्खन के दाम भी बढ़ सकते हैं.
ग्राहकों ने माना बाजार में है किल्लत का असर
खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक गौरव ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि "अभी भले यह समस्या बाजार में अधिक दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन कभी-कभी हमें दुकानों से मक्खन नहीं मिलते हैं, किल्लत जरूर समझ में आती है. दुकानदारों से पूछे जाने पर भी स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है." अब देखना होगा कि दिल्ली-एनसीआर में मक्खन किल्लत की समस्या कब तक दूर होती है.