Delhi-NCR Monsoon Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से मानसून (Monsoon) के विदा होने का समय नजदीक है. इस बार मानसून के लौटने में देरी हो रही है. दिल्ली-एनसीआर से आमतौर पर 25 सितंबर तक मानसून की विदाई हो जाती है. हालांकि, इस बार दो अक्टूबर तक मानसून के लौटने की संभावना है. मानूसन के वापसी का सुनकर आपको ये लग रहा होगा कि अब शायद दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर दिल्ली-एनसीआर से 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई हो भी जाती है, तो इसके बाद भी बारिश की संभावना बन रही है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से अगले सप्ताह फिर से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 7 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है. निजी मौसम एजेंसी 'स्काईमेट' के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब वाला क्षेत्र बन रहा है, जो कि मध्य भारत की ओर बढ़ेगा. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में पांच-छह अक्टूबर को अच्छी बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान भी कम होने लगेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 3 अक्टूबर तक आसमान में हल्के बादल दिखाई देंगे. साथ ही तेज धूप निकलने से गर्मी भी बढ़ेगी. इस दौरान अगले कुछ दिनों में पारा बढ़कर 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.


ये भी पढ़ें- Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मेट्रो, बस और ऑटो से जुड़ेंगी रेल सेवाएं , यहां बनने वाले रूफ प्लाजा में होंगी ये सुविधाएं


अगस्त में दिल्ली में इतनी कम हुई बारिश


गौरतलब है कि दिल्ली में इस बार 30 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. इसके बाद जुलाई में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो कि औसत से 36 फीसदी ज्यादा थी. वहीं अगस्त में मानसून के कमजोर पड़ने के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आई थी. अगस्त महीने में औसत से 82 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी. इसके बाद सितंबर के शुरुआती 2 हफ्ते भी सूखे रहे थे, लेकिन उसके बाद मौसम का मिजाज बदला था और कई दिनों तक बारिश हुई. सितंबर महीने में औसत बारिश से 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. आपको बता दें कि इस बार मानसून के सीजन में दिल्ली में 516.9 मिमी बारिश हुई, जबकि औसतन 638.2 मिमी होनी चाहिए थी.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: नोएडा में कुत्तों के झुंड ने दो महिलाओं पर किया हमला, एक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर