Mother Dairy Milk Price: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आज से दूध महंगा हो गया है. पराग (Parag) और अमूल (Amul) के दाम बढ़ाने के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई कीमतें आज से लागू कर दी गई हैं. अब मदर डेयरी का एक लीटर दूध खरीदने के लिए आपको दो रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. कुछ दिन पहले ही अमूल और पराग ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है.
किस रेट पर मिल रहा कौन सा दूध
मदर डेयरी का टोकन वाला दूध जो पहले 44 रुपये में एक लीटर मिलता था आज से 46 रुपये में एक लीटर मिल रहा है. अल्ट्रा प्रीमियम का आधा लीटर दूध पहले 31 रुपए में मिलता था आज से यह 32 रुपए में मिल रहा है. 1 लीटर फुल क्रीम दूध जो पहले 57 रुपए में मिलता था अब वह 59 रुपए में मिल रहा है. टोंड मिल्क की जो पहले 47 रुपये में एक लीटर मिलता था आज से 49 रुपये में एक लीटर मिल रहा है. डबल टोंड दूध जो पहले की 41 रुपये में एक लीटर मिलता था आज से 43 रुपये में एक लीटर मिल रहा है. गाय का दूध जो पहले 49 रुपए में एक लीटर मिलता था आज से 51 रुपए में एक लीटर मिल रहा है.
Delhi News:दिल्ली पुलिस के कर्मचारी आवास सुविधाओं से हैं नाखुश, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
क्यों बढ़ाए गए दाम
मदर डेयरी का कहना है कि बढ़ते ईंधन के दाम और पैकेजिंग के महंगे होने की वजह से दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. कंपनी के मुताबिक खेती का खर्च भी बढ़ा है. इसकी वजह से कंपनी को नुकसान हो रहा था. बता दें कि मदर डेयरी अपनी बिक्री का 75 से 80 फीसदी दूध की खरीद में लगाती है.