खुशखबरी! नमो भारत मेट्रो लाइन का मसौदा तैयार, जानें- नोएडा में कितने होंगे स्टेशन, कब तक पूरा होगा काम?
Namo Bharat Metro Line: दिल्ली एनसीआर के लिहाज से यह महत्वाकांक्षी मेट्रो लाइन नोएडा में सेक्टर 71, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन), टेक जोन 4 और परी चौक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.
Namo Bharat Metro Route: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि एनसीआर में परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के मकसद से नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर को लेकर गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और दिल्ली जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित नमो भारत मेट्रो लाइन अब आकार लेने लगी है. खास बात यह है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का ड्राफ्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मातुबिक जिस रूप में यह परियोजना सामने उभरकर आ रही है, उससे साफ है कि आने वाले वर्षों में यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले और आस-पास के इलाकों के यात्रियों के लिए यह वरदान साबित हो सकती है.
NCRTC के जनसंख्या सर्वेक्षण से क्या होगा?
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कथित तौर पर दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन की बढ़ती मांग को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक व्यापक जनसंख्या सर्वेक्षण किया है. एनसीआरटीसी के मुताबिक इस सर्वेक्षण से क्षेत्र की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने में मदद मिलेगी.
कहां से कहां तक होगा का विस्तार?
नमो भारत मेट्रो मार्ग की कुल लंबाई 72.4 किलोमीटर होगी, जिसमें 22 प्रस्तावित स्टेशन होंगे. यह गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से शुरू होकर, मेट्रो लाइन ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अल्फा वन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर जाकर समाप्त होगी. इस परियोजना के 2031 तक पूरा होने की उम्मीद है.
दिल्ली एनसीआर के लिहाज से यह महत्वाकांक्षी मेट्रो लाइन नोएडा में सेक्टर 71, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन), टेक जोन 4 और परी चौक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिससे पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
परियोजना का मक्सद क्या है?
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की देखरेख में इस योजना पर काम जारी है. इसका लक्ष्य दिल्ली एनसीआर और जेवर में आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार लाना है.
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान- 'चिंता न करें, मैं आ गया हूं और...'