Delhi NCR Parking: दिल्ली एनसीआर में एक ओर जहां ट्रैफिक किसी समस्या से कम नहीं है वहीं गाड़ियों की पार्किंग में भी लोगों का काफी समय बर्बाद होता है. कई बार तो पार्किंग के चक्कर में मॉल और सिनेमा घरों के आगे लंबी लंबी लाइन लग जाती है. नोएडा में लोगों कि इसी परेशानी को देखते हुए  एक ऐसा ऐप बनाया गया है जो आपकी पार्किंग कि समस्या को चुटकी में खत्म कर सकता है. इस ऐप कि मदद से लोगों को पार्किंग की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि वो घर में बैठे बैठे ही आसानी से अपने लिए पार्किंग स्पेस बुक कर सकते है, और मौके पर जा कर स्लॉट बुक करना होगा. ना पार्किंग की लाइन में लगने की झंझट होगी ना ही पार्किंग का स्पेस ढूंढने में वक्त जाएगा.


नोएडा वासियों को ये खास सुविधा सर्फेस पार्किंग नोएडा प्राधिकरण देने जा रही है, जिसे ऐप के आधार पर तैयार किया गया है. लोग आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जा कर नोएडा पार्क स्मार्ट ऐप डाउनलोड कर सकते है.




नोएडा में 10 हजार गाड़ी हो सकेगी पार्क
नोएडा में कुल 54 पार्किंग स्पॉट बनाए गए है, यह 54 स्पॉट 4 क्लस्टर के अंर्तगत है, यहां वाहनों की पार्किंग की जा सकती है. नोएडा प्राधिकरण की माने तो इन सभी जगहों को मिला कर कुल 10 हजार गाड़ियां एक बार में पार्क हो सकती है. वहीं अगर यह पार्किंग ऐप बेस्ड रहा तो लोग आसानी से घर बैठे ही बुकिंग कर सकेंगे वहीं इससे पेमेंट करने में भी दिक्कत नहीं होगी और पार्किंग के नाम पर काला बाजारी रुक सकेगी.


नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस ऐप का एक प्रेजेंटेशन बनाया जा रहा है, और इसके लिए नोएडा शहर को कुल 4 जोन में बांटा जा सकता है जिसके लिए 3 वेंदरों की जरूरत होगी. फिलहाल नोएडा प्राधिकरण ने कई जगह मल्टीलेवल और अंडरग्राउंड पार्किंग कि सुविधा शुरू की हुई है, जैसे सेक्टर-1, 3, 5 ,16 और 18 में मल्टीलेवल और भूमिगत पार्किंग और सेक्टर-38 के मल्टीलेवल पार्किंग का इस्तेमाल करने के लिए लोग मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग कर सकते है.


यह भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Forecast: बारिश में आज भी भीगेगी दिल्ली-एनसीआर, ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी, जानें- 23 जून तक कैसा रहेगा मौसम


Greater Noida News: गौर सिटी सेंटर के निर्माणाधीन साइट पर हुआ बड़ा हादसा, लिफ्ट से गिरकर 2 मजदूरों की मौत