Best Places to Visit near Delhi: वीकेंड आते ही दिल्लीवालों को घूमने का मन करने लगता है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और अब तक कहीं नहीं गए हैं या सोच में पड़े हैं कि इस वीकेंड क्या किया जाए, तो अभी भी आपके पास वक्त है. हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली से नजदीक उन जगहों के बारे में जहां पहुंचने में जरा भी देरी नहीं होगी, तो फौरन अपना बैक पैक करिए और निकल पड़िये इन डेस्टिनेशन की तरफ.


1. लैंसडौन 


अगर आप भी स्नोफॉल देखने के शौकीन हैं और अपने परिवार के साथ ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां बहुत शांति हो और भीड़ भाड़ थोड़ी कम हो तो लैंसडौन आप की पहली पसंद हो सकती है. लैंसडौन नॉर्थ इंडिया के उत्तराखंड में पड़ता है. ब्रिटिश राज में इसकी खोज मिलिट्री गैरिसन के तौर पर हुई थी. भुल्ला ताल झील, तारकेश्वर महादेव का मंदिर, भीम पकोरा, दरवान सिंह रेजिमेंटल म्यूजियम, जंगल सफारी आपका मन मोह लेंगे. लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती बल्कि आप लैंसडौन में कैंपिंग भी कर सकते हैं.


कैसे पहुंचे?


बता दें कि आप लैंसडौन दिल्ली से अपनी गाड़ी के जरिए भी जा सकते हैं क्योंकि जगह दिल्ली से बहुत ज्यादा दूर नहीं है. आप सुबह में यात्रा की शुरुआत कर शाम तक लैंसडौन पहुंच सकते हैं. दिल्ली से लैंसडौन की दूरी मात्र 276 किलोमीटर है और पहुंचने में कुल 7 घंटे लगेंगे. 


2. ऋषिकेश


अगर आप रोड ट्रिप के शौकीन है और शांत वातावरण, आश्रमों की छाया, गंगा आरती का भव्य दृश्य देखना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ऋषिकेश हिमालय की निचली पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है. गंगा नदी इस जगह को और खूबसूरत बना देती है. ऋषिकेश को चार धामों का प्रवेश द्वार माना जाता है. चार धामों में केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री की शुरुआत ऋषिकेश से ही होती है. परिवार के साथ ऋषिकेश अच्छा विकल्प है क्योंकि कैंपिंग के कई ऑप्शन मौजूद हैं. इसके साथ ही यहां पर फोटोग्राफी भी की जा सकती है. 


कैसे पहुंचे?


दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी कुल 267 किलोमीटर है. पहुंचने में आपको 6 घण्टे का समय लग सकता है. ऋषिकेश जाने के लिए या तो आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं या दिल्ली के कश्मीरी गेट से डीलक्स बस की भी सेवा ले सकते हैं. राज्य परिवहन निगम की बसें रोजाना दिल्ली से उत्तराखंड के कई शहरों को जाती हैं.


3. जिम कॉर्बेट


अगर आपको वन्यजीवों को देखने का शौक है और आप प्राकृतिक सुंदरता को निहारना चाहते हैं तो नैनीताल का जिम कॉर्बेट आपके लिए रोमांचकारी जगह हो सकती है. जिम कॉर्बेट साल के 12 महीने खुला रहता है लेकिन नवंबर से फरवरी तक बेस्ट टाइम कहा जाता है. अगर आप वन्यजीव प्रेमी हैं तो आपके विए मनोरंजन का अच्छा अवसर है. जिम कॉर्बेट में बाघों के अलावा और भी कई जानवर आप देख सकते हैं जैसे बार किंग, डियर हिरण नीलगाय, हाथी, मगरमच्छ और कई अन्य पशु पक्षी देखने को मिल सकते है. सबसे बड़ी बात है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क काफी विकसित हो चुका है. यहां के कई रिसोर्ट में आप अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकते हैं और कॉर्बेट का आनंद उठा सकते हैं.


कैसे पहुंचे?


दिल्ली से जिम कॉर्बेट की दूरी 244 किलोमीटर है. आप अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं. यात्रा में आपको तकरीबन 3 घंटे का समय लग सकता है. इसके साथ ही आप ट्रेन और बस से भी जिम कॉर्बेट पहुंच सकते हैं.