Gautam Budh Nagar: 14 केंद्रों पर आज से लगाई जा रही कोरोना की प्रीकॉशन डोज, जानें वैक्सीनेशन से जुड़ी हर जानकारी
Corona Vaccine Booster Dose: दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बु्द्ध नगर जिले में आज से 14 केंद्रों पर कोरोना की प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही है. 18 से 59 वर्ष के उम्र वर्ग के लोग यह बूस्टर डोज ले सकते हैं.
Corona Vaccine Precaution Dose: देश भर में आज से 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने कि प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसे लेकर अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एहतियाती डोज (Precaution Dose) लगाने के लिए दिल्ली (Delhi) से सटे गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में 14 केंद्रों पर इसकी शुरुआत की गई है.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) कि ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो प्रीकॉशन डोज के खास अभियान के तहत जिले में 18 से 59 वर्ष की आयु के करीब 11 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. सेक्टर-30 में बने जिला अस्पताल और जिम्स के अलावा जितने भी स्वास्थ्य केंद्र हैं, उन पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा.
इतने लोगों को लगेगा प्रीकॉशन डोज का टीका
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिनों के लिए यह खास अभियान चलाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक 15 लाख से ज्यादा वयस्क भी दूसरी खुराक ले चुके हैं. इन 15 लाख लोगों में से 11 लाख लोग ऐसे हैं, जिनको आने वाले 75 दिनों के अंदर प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. पूरी तरह से प्रीकॉशन डोज लगने में अभी और समय लगेगा. शासन और जिला प्रशासन ने फिलहाल 14 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत की है. आने वाले समय में जरूरत को देखते हुए बाकी दूसरे केंद्रों पर भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा. पहले दिन यानी 15 जुलाई को निर्धारित लक्ष्य के हिसाब से जिला अस्पताल में 300 वैक्सीन, जिम्स में 300 और बाली स्वास्थ्य केंद्रों पर 200 वैक्सीन लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Delhi News: QR Code के जरिए प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा करेगी दिल्ली नगर निगम, जानें क्या है प्लास्टिक पिकअप चैट बॉट?
इन अस्पतालों में लग रही प्रीकॉशन डोज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले के 14 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसमें जिला संयुक्त अस्पताल भी शामिल है, इसके अलावा जिम्स और ईएसआईसी अस्पताल को भी शामिल किया गया है. बिसरख में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंगेल, दादरी और बादलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण चलेगा. इसके अलावा बरौला, ममूरा, जेवर, दनकौर, रायपुर, सूरजपुर और रापुरा के स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा.
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लगवाई जा सकती है डोज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रीकॉशन डोज के लिए जो लोग भी पात्र हैं, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज किया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों को मैसेज नहीं आ रहा है या फिर वे यह डोज लेना चाहते हैं तो कोविन पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं. जो केंद्र उन्हें बताया जाएगा, वहां जाकर वे वैक्सीन लगवा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए 50 परसेंट लोगों का ऑन द स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा और वैक्सीन लगा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में उमस भरी गर्मी कर रही परेशान, जानें- क्या आज मिलेगी राहत