Noida News: भीषण गर्मी में बिजली की मांग ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, अब नोएडा में 2000 मेगावाट की जरूरत
Noida Power Demand: दिल्ली से सटे नोएडा में भीषण गर्मी के दौरान बिजली की भारी कटौती से लोग परेशान हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा में अब 2000 मेगावाट बिजली की जरूरत हो गई है.
Delhi NCR News: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में बिजली खपत की मांग ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पहले जहां रोजाना 950 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी, अब इसकी मांग 2000 मेगावाट तक पहुंच गई है. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के बाद ज्यादातर दफ्तर खुलने से औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में भी बिजली की भारी मांग (Demand For Electricity) है. औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति (Power Supply) के कारण उसका असर आवासीय क्षेत्रों (Residential Areas) में पड़ रहा है और भीषण गर्मी के दौरान लोगों को घंटों बिजली कटौती (Power Cut) का भी सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि कई सोसाइटी और मोहल्लों नोएडावासी 24 घंटे तक बिजली कटौती झेल चुके हैं.
बिजली विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन वाले वर्ष 2020 में लोग अपने घरों में थे और बिजली कि मांग काफी कम यानी 950 मेगावाट थी लेकिन यही बिजली कि मांग 2021 में बढ़ गई और यह 1,200 से 1,550 मेगावाट हो गई. इस साल ज्यादातर ऑफिस पहले की तरह खुल गए हैं और गर्मी भी पड़ रही है, इस वजह से जून के महीने में पिछले सालों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. अब बिजली की मांग 2,000 मेगावाट हो गई है.
यह भी पढ़ें- Noida Crime: पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम से फर्जी WhatsApp ग्रुप बनाकर ठगी, पुलिस ने किया सावधान
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य इंजीनियर ने यह कहा
नोएडा में होने वाले पावर कट को लेकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (PVVNL) के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने कहा, ''जिले में बिजली की मांग पहले से काफी बढ़ गई है. कोरोना काल में बिजली की मांग कम हो गई थी क्योंकि लोग अपने घरों से काम कर रहे थे. बिजली विभाग लोगों की मांग को पूरा करने की कोशिश कर रहा है. नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की मांग पहले से काफी ज्यादा हो गई है. रेजिडेंशियल एरिया में अभी मांग पहले जितनी है या हल्की-फुल्की बढ़ी है.'' वीएन सिंह ने भी कहा कि गर्मी से बिजली की खपत ज्यादा हो गई है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि नोएडा में कुल 88 सब स्टेशन हैं, जो 33 केवी बिजली का उत्पादन करते हैं.
यह भी पढ़ें- Gautam Buddh Nagar News: चीनी जासूसों को शरण देने का मामला, गेस्ट हाउस मालिक हिरासत में, दो कांस्टेबल निलंबित