Delhi NCR News: दिल्ली एनसीआर (NCR) का नोएडा व्यापार दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है. नोएडा (Noida) में उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम-बंगाल से आने वाले लोग भारी संख्या में काम करते हैं. यहां अधिकांश लोगों के आने जाने की व्यवस्था मेट्रो ट्रेन या बसों पर निर्भर होती है. नोएडा में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जहां आने वाले कुछ ही हफ्तों में नोएडा के अलग-अलग लगभग 15 से अधिक जगहों पर आधुनिक व्यवस्थाओं से संपन्न बस स्टैंड मिलेंगे. 


15 से अधिक जगहों पर बनेंगे आधुनिक बस स्टैंड
इन बस स्टैंडस पर चार्जिंग व्यवस्था के साथ-साथ बस लोकेशन के बारे में जानकारी सहित कई नवीनतम सुविधाएं उपलब्ध होगी. वर्तमान में नोएडा से उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए भी जाने वाली सैकड़ों बसें हैं जो अलग-अलग बस स्टॉप पर रूकती है सुविधाओं के हिसाब से इन बस स्टैंड की हालत ठीक नहीं है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अधिकारियों का कहना है कि "आने वाले दिनों में नोएडा की सड़कों पर गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा अन्य जिलों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी जिसको देखते हुए नोएडा में आधुनिक सुविधाओं वाले बस स्टैंड (Bus Stand) भी उपलब्ध होंगे. इसको लेकर कुछ ही सप्ताह में टेंडर जारी होगा और अथॉरिटी तय करेगी कि किस कंपनी के माध्यम से बस स्टैंड बनाने के कार्य को पूर्ण किया जाएगा.


"वर्तमान में नोएडा में 100 से अधिक बस स्टैंड"
वर्तमान में व्यापारिक दृष्टिकोण से नोएडा काफी महत्वपूर्ण है और दिनोंदिन नोएडा के कंपनियों में कामकाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. मौजूदा हालात में नोएडा में 100 से अधिक बस स्टॉप है जिनमें से अधिकांश पर तो बैठने की सुविधा नहीं है. अब आधुनिक सुविधाओं वाले इन बस स्टैंड के माध्यम से यात्रियों को राहत मिल सके और उनका यातायात सुगम हो सके. 


यह भी पढ़ें: Delhi Air India Colony: खंडहर में बदलती जा रही है एयर इंडिया कॉलोनी, घर से बाहर खेलने में भी डरने लगे बच्चे