Delhi-NCR Real Estate Market News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में घरों की बिक्री (Home Sales) अप्रैल-जून 2022 में तिमाही आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 15,340 इकाई रह गई. संपत्ति सलाहकार (Property Consultant) एनारॉक (Anarock) ने यह जानकारी दी है.  एनारॉक के मुताबिक, संपत्ति की कीमतों में वृद्धि (Rise in Property Prices) के साथ ही आवास ऋण दरों के बढ़ने (Housing Loan Rates Hike) से मांग पर असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-मार्च, 2022 में आवासीय बिक्री 18,835 इकाई थी.


एनारॉक ने दी यह जानकारी


एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में दिल्ली-एनसीआर में नई पेशकश या आपूर्ति 56 प्रतिशत घटकर 4,070 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 9,300 इकाई थी. इस क्षेत्र में बिना बिके घरों की संख्या जून तिमाही के अंत में सात प्रतिशत घटकर 1,41,235 इकाई रह गई, जो 31 मार्च 2022 को 1,51,500 इकाई थी.


यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में 8 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट


गुरुग्राम और नोएडा में यह रहा हाल 


एनारॉक ने कहा कि गुरुग्राम में घरों की बिक्री 8,850 इकाइयों से घटकर 7,580 इकाई रह गई. यहां नई पेशकश 7,890 इकाइयों से घटकर 2,830 इकाई रह गई है. नोएडा में आवास की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में घटकर 1,650 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 2,045 इकाई थी. शहर में जून तिमाही में कोई भी नई पेशकश नहीं हुई.


ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री 3,450 इकाइयों से गिरकर 2,750 इकाई रह गई, जबकि नई पेशकश में बढ़ोतरी देखने को मिली. दिल्ली-एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी घरों की बिक्री में गिरावट का रुख रहा. 


यह भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 678 नए केस और दो लोगों की मौत