नोएडा (Noida) के एक मीडिया संस्थान की महिला पत्रकार के साथ बुधवार रात राह चलते मनचले ने छेड़खानी की. वह मंगलवार (13 दिसंबर) की रात 8:30 बजे अपनी शिफ्ट खत्म करके नोएडा सेक्टर 12 (Noida Sec-12) अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान कार सवार मनचलों ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, "चलोगी मेरे साथ?". इस संबंध में नोएडा फेज-1 पुलिस (Noida Phase-1 Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 


महिला पत्रकार की दोस्त के मुताबिक, जब महिला पत्रकार अपनी शिफ्ट खत्म कर घर जा रही थीं, इसी दौरान कार सवार मनचलों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका रास्ता रोकने की कोशिश की. पीड़ित पत्रकार अपने साथ हो रही अभद्रता को भय और अनहोनी की आशंका के डर से इग्नोर कर रही थीं. मनचले यही नहीं रुके, उन लोगों ने महिला पत्रकार के आगे कुछ मीटर की दूरी पर चल रही दूसरी महिला के साथ छेड़खानी और दुर्व्यहार किया. इस अज्ञात आरोपी मनचलों ने फब्तियां कसते हुए कहा, चलोगी क्या जानेमन?






 


कॉल पर पीड़िता को पुलिस ने दिया ये जवाब


महिला पत्रकार की दोस्त ने अपने ट्वीट में कहा कि पीड़िता महिला पत्रकार ने जब फोन कर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन से की. तो पुलिस ने कहा कि अभी आप घर पहुंच गई हैं, हमें आने की कोई जरूरत नहीं है. मीडिया संस्थान के एडिटर ने जब पुलिस को फोन किया, तब एसएचओ खुद पीड़िता का बयान लेने पहुंचे. पूछताछ के बाद पुलिस पीड़िता को घटना स्थल पर ले गई. घटना स्थल पर मौजूद तीनों सीसीटीवी कैमरों के खराब होने के कारण आरोपियों के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. महिला पत्रकार की साथी ने कहा कि पुलिस उसे (पीड़िता) सुरक्षा देगी.  


पुलिस ने क्या कहा?


पुलिस ने कहा कि थाना प्रभारी फेस-1 नोएडा को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. उक्त प्रकरण में थाना फेस-वन नोएडा पर मु0अ0स0 615/2022 पंजीकृत किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दोस्तों ने मामूली विवाद में पत्थर से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या