Delhi-NCR News: नोएडा पुलिस ने कार चोर गैंग का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने मंगलवार को चोर गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया. यह गैंग गाड़ी चोरी कर उसके पार्ट्स बुलंदशहर में बेचते थे. पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
Delhi-NCR News: नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मंगलवार को कार चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों के इस गैंग ने दिल्ली एनसीआर( Delhi-NCR) और पश्चिमी यूपी से पिछले दो सालों में 100 से ज्यादा कार और बाइक चोरी की है. पांचों बदमाशों की पहचान नवयुद्दीन उर्फ नबीनू, तनवीर सैफी, शाह आलम, रिजवान और मोहित कुमार के रूप में हुई है. पांचों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379(चोरी) और 411 के तहत केस दर्ज कर लिया है. नोएडा 39 पुलिस को एक टिप मिली थी जिसके बाद पुलिस ने बुलंदशहर के जहांगीराबाद में स्थित एक गोदाम पर रेड कर गैंग का खुलासा किया है.
पुलिस ने गोदान से 12 मोटरसाइकिल, दो कार, एक ऑटो रिक्शा, ऑटो के पार्ट्स और 11 सीएनजी सिलेंडर बरामद किए. नोएडा के एडिशनल डीसीपी (ADCP Ranvijay Singh) रणविजय सिंह के हवाले से बताया कि यह गैंग दिल्ली और उसके आस पास से गाड़ियों को चुराकर उससे कई हिस्सों में काटकर उसके पार्ट्स बुलंदशहर के एक स्क्रैप डीलर को बेचता था.
हापुड़ का रहने वाला बदमाश नबीनू अपने साथी अतुल के साथ मिलकर एनसीआर से वाहन चुराकर तनवीर सैफी, शाह आलम, रिजवान और मोहित कुमार के पास बुलंदशहर जाता था. तीन लोग गाड़ियों के पार्ट्स अलग करके मोहित को देते थे. यह पार्ट्स वो बेचता था. गाड़ी के दूसरा बचा हिस्सा कबाड़ी को बेच दिया जाता था. जिस अतुल के साथ मिलकर नबीनू दिल्ली एनसीआर से गाड़ी चुराता था उसको पुलिस तलाश रही है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News : दिल्ली से लक्ज़री गाड़िया चुराकर तमिलनाडु में बचते थे चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली में गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! इस एक गलती से कटेगा 5 हजार का चालान