Delhi-NCR News: पूरी दुनिया क्रिसमस (Christmas) और नए साल के आगमन की तैयारीयों में पूरे उत्साह के साथ जुटी है. वहीं कुछ देशों से आ रही कोरोनावायरस (Coronavirus) की भयावह तस्वीरों ने लोगों को डराना भी शुरू कर दिया है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस और नए साल की खरीदारी कर रहे हैं. कुछ लोग मास्क जरूर लगा रहे हैं, लेकिन कोरोना के खौफ पर लोगों का उत्साह भारी दिख रहा है.


केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना को लेकर अब समीक्षा बैठक की जा रही है. इसके अलावा लोगों को भी बूस्टर डोज लगवाने के लिए खास अपील की गई है. नोएडा के चर्चित अट्टा मार्केट में क्रिसमस की खरीदारी के लिए पहुंची युवतियों ने एबीपी लाइव से बातचीत कहा, "हम बेसब्री से क्रिसमस और नए साल का इंतजार करते हैं और इस बार हम पूरे जोश-उत्साह के साथ इसे मनाएंगे. दूसरे देशों से आ रही तस्वीरें सतर्क करने वाली जरूर है और स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है. वैसे पहले ही पूरे परिवार के साथ हम लोगों ने बूस्टर डोज भी लगवा लिया है."


जानिए क्या बोले दुकानदार?
वहीं नोएडा 18 के अट्टा मार्केट में मौजूद दुकानदार प्रवीण कुमार ने भी एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि चीन और अमेरिका सहित अन्य देशों से आ रही खबरों की वजह से अब बाजार भी प्रभावित होने लगा है. भीड़ जरूर है, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर लोगों में चिंता भी देखी जा रही है. खासतौर पर प्रमुख त्योहारों के समय कोरोना महामारी की दस्तक उनके कामकाज और व्यापार को गहरा चोट पहुंचाती है.


केंद्र और राज्य सरकार की हालात पर है नजर
चीन, अमेरिका और ब्राजील से आ रही तस्वीरों को लेकर अब हिंदुस्तान भी अलर्ट मोड पर है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग और अन्य जिम्मेदार विभागों की मौजूदगी में बैठक की गई, जिसमें वर्तमान हालात, कोविड को लेकर तैयारियां, टीकाकरण, वेरिएंट का प्रभाव, कोरोना के राज्यों में वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई. इसके अलावा नियमित समीक्षा बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की भी लोगों से अपील है कि भीड़ भाड़ जगहों पर जाने से बचने का प्रयास करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज जरूर लगवाएं.


ये भी पढ़ें- Noida News: कड़ाके की ठंड में बेसहारों को राहत देती है नेकी की दीवार, आप भी कर सकते हैं मदद