Noida News: यूपी में शुरू होगा स्कूल चलो अभियान, नोएडा में बच्चों को स्कूल जाने के लिए ऐसे किया गया जागरूक
इस अभियान को सफल बनाये के लिए ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए यह नोडल अधिकारी समय समय पर शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे.
Noida News: प्रदेश में बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके लिए चार अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए कुछ जरूरी निर्देश भी जारी हुए हैं, जिनका कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए है.
कैसे होगा इसका खाका तैयार?
दरअसल इस अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम का गठन किया जाएगा, जिसमे ज्यादा से ज्यादा फोन नंबर का संचालन तत्काल कराया जाएगा. इसके साथ तीन-तीन कर्मचारियों की कंट्रोल रूम में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी.
मीडिया के जरिए होगा प्रचार
जो बच्चे स्कूल नहीं जाते या स्कूल जाने से अब भी वंचित है, उनके लिए इस अभियान के तहत स्कूल जाने पर क्या क्या सुविधाएं दी जाती हैं, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय मीडिया सिनेमाघर, लोकल चैनल के जरिए करवाया जाएगा. इसके साथ जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों की सूची पते सहित जनसामान्य के सुविधा हेतु एनआईसी के जरिए से वेवसाईट-गूगल पर अपलोड कराया जाएगा, इस अभियान के तहत पैंपलेट छपवाए जाएंगे, जिसमें शासन की तरफ से स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं को लिखा जाएगा.
नोडल अधिकारी देंगे रिपोर्ट
वहीं इस अभियान को सफल बनाये के लिए ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे और ब्लॉक स्तर पर बनाए गए यह नोडल अधिकारी समय समय पर शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे. इस अभियान को की प्रोग्रेस की रिपोर्ट देंगे.
ये भी पढ़ें