Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में अगले 1 सप्ताह तक चलेगा विशेष अभियान, खामियां दिखने पर प्राधिकरण करेगा ब्लैक लिस्ट
NCR :दिल्ली एनसीआर में अगले 1 सप्ताह तक साफ सफाई और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान क्षेत्रों में खामियां दिखने पर ठेकेदार को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट.
Delhi -NCR News : नोएडा में नालों की सफाई को लेकर अगले 10 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा . इसके अलावा इस अभियान में जिन भी ठेकेदारों की लापरवाही सामने आएगी उसे नोएडा प्राधिकरण द्वारा ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. इससे पहले नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी द्वारा खुले नालों, उसकी सफाई व अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जाहिर की है . दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में होने वाले नोएडा में G -20 समीट को लेकर भी तैयारियां जोरों पर है, सड़कों के मरम्मत कार्य को लेकर सुंदरीकरण, साज सजावट का कार्य इस समय नोएडा में जोरो से पूरा किया जा रहा है. वहीं इस दौरान प्राधिकरण किसी भी लापरवाही पर विभाग को बख्शने के मूड में नहीं है.
प्राधिकरण की समीक्षा बैठक -
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई जिसमें सेक्टर 29, 35 , 35 और 93 में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है . मुख्य मार्गों पर सफाई के लिए भी जिम्मेदार मैकेनिकल स्विपिंग एजेंसी को भी 2 शिफ्ट में काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साफ सफाई के कामों में जिन भी ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी, उन्हें प्राधिकरण की तरफ से ना केवल नौकरी से निकाल दिया जाएगा बल्कि ब्लैक लिस्ट में डाल कर उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. और इस दिशा निर्देश के बाद आने वाले 1 सप्ताह तक नोएडा के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस आदेश के बाद विभागों के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है और प्राधिकरण के दिशा निर्देश के बाद इन क्षेत्रों में सफाई और नालों के काम को पूरा करने के लिए विभागों की तरफ से तत्परता भी देखी जा रही है.
खुले मेनहोल को जल्द से जल्द ढके -
अगले सप्ताह तक चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी द्वारा स्पष्ट हिदायत दी गई है कि साफ सफाई के साथ-साथ खुले नालों और मेनहोल को जल्द से जल्द ढका जाए, जिससे इससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके . इससे पहले भी कई क्षेत्रों में साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्राधिकरण को शिकायत की गई थी जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा जल्द से जल्द इन बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दि गई है.