Delhi NCR News: गुरुग्राम में इन 50 सड़कों पर धीमी होगी गाड़ियों की रफ्तार, नियम तोड़ने वालों पर होगा एक्शन
गुरुग्राम में बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए कई सड़कों पर वाहन गति सीमा को कम किया जाएगा. वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Gurugram News: दिल्ली के सटे गुरुग्राम (Gurugram) में बढ़ते सड़क हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन बड़ा कदम उठाने जा रही है. गुरुग्राम जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस जल्द ही शहर की 50 से ज्यादा अंदरूनी सड़कों पर गति सीमा (Speed Limit) घटाने की तैयारी शुरू कर दी है. गुरुग्राम की सड़कों पर अब अधिकतक गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी. फिलहाल शहर के अंदर की सड़क पर अधिकतम गिति सीमा 40 और 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. जल्द ही प्रशासन बैठक कर सड़कों का चुनाव करेगी और गति सीमा कम की जाएगी.
50 से ज्यादा स्थान पर लगाए गए स्पीडो मीटर
गुरुग्राम के अंदर की सड़कों के साथ-सात अंडरपास में एमडीए द्वारा 50 से भी ज्यादा स्थान पर स्पीडो मीटर लगाए गए हैं. स्पीडो मीटर के जरिए सड़क से गुजरने वाले हर वाहन की स्पीड को मापा जाता ह . इसके जरिए यह पता चलता है कि वाहन तेज चल रहा है या नहीं. एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय यशंवत यादव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सड़कों पर गति सीमा निर्धारित होने के बाद वाहन चालकों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा, ताकि वह निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं. वहीं नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हर साल सैकड़ों की जाती है जान
गुरुग्राम में सड़का हादसे का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां हर साल 400 से ज्यादा लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गंवाते हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुग्राम में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 800 से ज्यादा मामले दर्ज होते हैं. ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में 790 सड़क हादसे हुए थे, उनमें 361 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा 541 लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: