Delhi-NCR News: दिल्ली से हर रविवार को रेस लगाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे आने वाली बाइकों पर नोएडा पुलिस के ट्रैफिक सेल ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. तेज रफ्तार से चलने वाली इन बाइकों को अब नोएडा में एंट्री ही नहीं दी जा रही है. इससे पहले भी पुलिस विशेष अभियान चला इन रेसिंग बाइक को वापस बॉर्डर से दिल्ली लौटा चुकी है.
बाइकर्स को बॉर्डर से लौटाया
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, चिल्ला बॉर्डर व डीएनडी टोल पर विशेष अभियान चलाते हुए तेज आवाज व गति से चलने वाली सुपर बाइक्स (रेसर मोटरसाइकिल) चला रहे युवकों को बॉर्डर से लौटा दिया गया. साथ ही नियमों का पालन ना करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
रेस लगाते हैं बाइकर्स
दरअसल, तमाम स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से हर रविवार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आकर रेस लगाया करती थीं, तेज गति से बाइक चलाने वाले लोग इस दौरान हादसे का शिकार भी हुआ करते हैं, जिसके चलते पुलिस द्वारा यह कार्रवाई शुरू की गई है.
जब्त हो सकती है बाइक
इस अभियान के तहत उन्हें बॉर्डर पर ही रोक वापस लौटाया जाता है, साथ ही उनकी बाइक के नंबर, उनका नाम पता आदि भी पुलिस इखट्टा कर अपने पास रखती है. इससे भविष्य में अगर फिर वह आने की कोशिश करें तो उन पर कार्रवाई की जा सके. कार्रवाई के तहत पुलिस बाइक भी जब्त कर सकती है.
ये भी पढ़ें