Delhi-NCR News: अगर आपने भी फ्लैट खरीदा है या फ्लैट खरीदने वाले है तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि आजकल फ्लैट और घर दिलवाने के नाम पर फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया जहां पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा रुपये को ठगी की है. ये आरोपी कई महीनों से लोगों को फर्जी कंपनी दिखा कर उन्हे फ्लैट बेचने की बात करते थे और फिर ऊंचे ब्याज का लालच दे कर लोगों से ठगी करते थे.


आरोपियों ने ऐसे की 100 करोड़ की ठगी
करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले यह दोनो आरोपी एक साथ मिल कर फर्जी कंपनियां और उनमें फर्जी डायरेक्टर बनाते थे. आरोपियों ने ऐसी दर्जनों कंपनी बनाकर फर्जी डॉक्युमेंट्स बना रखे थे और फिर फर्जी नक्शा दिखाकर लोगों को विश्वास में लेकर एक ही फ्लैट को अलग- अलग दो तीन लोगों के नाम से बेचकर ऊंची ब्याज के निवेश का लालच देते थे. इसी ठगी में उन्होंने अब तक लोगों से 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धोखाधड़ी की थी.


आरोपियों के खिलाफ 70 मामले हैं दर्ज
पुलिस के मुताबिक जिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह गाजियाबाद के ही रहने वाले है. पुलिस ने मुखबिर पर आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया, दोनों आरोपियों और उनके परिजनों पर गाजियाबाद के थानों में  धोखाधड़ी की धाराओं में लगभग 70 मामले पहले से ही दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी ठगी के बाद इन पैसों के साथ दुबई फरार होने की तैयारी में थे, पुलिस ने इनके पास से फर्जी रुप से यूनाईटेड अरब अमीरात की एक शोहल अल दफा सोफ्टवेयर ट्रेडिंग कंपनी मे इम्पलायर का फैटरल अथार्टी और वहां का सिटीजन रेजीडेन्ट आईडेन्टी कार्ड बरामद किया है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Weather Update: दिल्ली में लोगों का गर्मी से बुरा हाल, मार्च में ही मई जैसी हुई हालत, जानें मौसम का हाल


Post Office Rules Changed: पोस्ट ऑफिस खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम