Noida News: जमीन के लिए किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ाया, बैठक में किये गए ये बड़े फैसले
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की हुई 208वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है. जिसमें किसानों को जमीन की मुआवजा राशि, पानी के बिल और घरों के आवंटन के नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन किये गए हैं.
![Noida News: जमीन के लिए किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ाया, बैठक में किये गए ये बड़े फैसले Delhi NCR Noida Authority increased compensation given to farmers for land major decisions were taken in meeting Noida News: जमीन के लिए किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ाया, बैठक में किये गए ये बड़े फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/de93983fee70824021b45fc2768a8b311672302473928449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi-NCR News: नोएडा (Noida) के किसानों को सरकारी जमीन अधिग्रहण के दौरान जमीन जाने पर अब और अधिक मुआवजा मिलेगा. इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने किसानों (Farmers) से जमीन खरीदने की दर प्रति वर्ग मीटर 5,060 रुपये से बढ़ाकर 5,324 रुपये करने की बुधवार को घोषणा की.
इस घोषणा में नोएडा प्राधिकरण ने यह भी कहा कि वह ग्रुप आवासीय परियोजनाओं और स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों में बकाये के भुगतान के लिए एक योजना लेकर आएगा ताकि मकान खरीददारों को रजिस्ट्री में मदद मिले. प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलेपर्स द्वारा परियोजनाओं के पूरा होने की समयावधि से जुड़े प्रावधानों में भी संशोधन करने की घोषणा की है. इसके तहत नए आवंटनों में अगर प्रोजेक्ट का पहला फेज़ लीज़ डीड से सात सालों के अंदर पूरा नहीं किया जाता है तो आवंटन को निरस्त कर दिया जायेगा.
नोएडा में घरों के लिए शुरु किया जाएगा लकी-ड्रॉ और ई-ऑक्शन
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और उत्तर प्रदेश वित्त निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर भी यहां हुई बैठक में शामिल हुए. नोएडा प्राधिकरण की 208वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बड़े फैसले लिए गए. जिसमें शहर के कई जगहों पर अलग-अलग श्रेणियों में घरों के लिए लकी-ड्रॉ और ई-ऑक्शन योजना की शुरुआत की जाएगी.
भविष्य में 10 साल की अवधि के बाद कुछ खास परिस्थितियों में दो सालों (कुल 12 वर्ष) की अतिरिक्त समयवृद्धि यानी टाइम एक्सटेंशन दिया जाएगा. 12 साल का टाइम एक्सटेंशन भी खत्म हो जाने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ तो पट्टा कैंसल कर दिया जाएगा.
पानी को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने बनाया ये नियम
प्राधिकरण के जरिये पानी के बिलों पर बने ब्याज में छूट को लेकर तीन महीनों की एमनेस्टी स्कीम भी लाई जाएगी, इसके तहत वॉटर कनेक्शन का नियमित कराया जाएगा, जो 31 मार्च 2023 तक वैध रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: आग जलाकर ठंड से बचने वाले सावधान! बिहार के रहने वाले शख्स की दिल्ली में जलकर मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)