Delhi Weather Update: बारिश के बाद दिल्ली में गिरा पारा, प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा, जानें- NCR के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCR) में गुरुवार की सुबह न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है. वहीं प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCR) में गुरुवार की सुबह आसमान साफ रहा. शहर का न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली (Delhi) में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “गुरुवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.”
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 प्रतिशत थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 134 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
- दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 20.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- हवा में नमी का स्तर 69 से 100 प्रतिशत रहा.
- दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
- नोएडा में अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी.
- गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई (AQI)अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश बंद होने के बाद वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ने लगा है. वहीं नोएडा में एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में 119 और गुरुग्राम में भी 'मध्यम' श्रेणी में 161 दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि यही वह समय है, जब दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है. इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ कई कदम भी उठाए जा रहे हैं.