Delhi NCR: सड़कों पर घूम रहे पशुओं से निपटने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से कई सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के मालिकों को हिदायत दी गई है. इसके बावजूद अभी भी शहर के कई मेन सड़कों पर पशु घूमते दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटना होती है. ऐसे में अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आवारा पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ा दिया गया है. प्राधिकरण का कहना है कि कई बार हिदायत देने और पांच हजार जुर्माना लगाने के बावजूद लोग अपने पशुओं को सड़क पर बेसहारा छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से गंभीर दुर्घटनाएं होती है.
नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम डॉ. एसपी सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि, अभी तक सड़कों पर गायों को छोड़ने पर उनके मालिकों से पहली बार हिदायत और दूसरी बार 5000 रुपये जुर्माना लिया जाता था, लेकिन इसके बावजूद कुछ सुधार नहीं हुआ. इसीलिए अब नोएडा की सड़कों पर आवारा पशुओं के पकड़े जाने पर उनके मालिकों को पहली बार 10 हजार, दूसरी बार 15 हजार और तीसरी बार पकड़े जाने पर 20 हजार रुपये जुर्माना देना होगा. बता दें कि, जुर्माना लगाने का मेन मकसद है कि हर हाल पशुओं को सड़क पर छोड़ने से रोका जाए.
गायों की देखरेख न कर पाएं तो गौशाला में रखें
डॉ. एसपी सिंह ने यह भी बताया कि आवारा पशुओं के रखरखाव के लिए सेक्टर 14A, सेक्टर 135 और नोएडा के कई क्षेत्रों में गौशालाएं हैं और अन्य जगहों पर तेजी से निर्माण कराने की पहल भी की जा रही है. इसलिए जरूरी है कि प्राधिकरण को गोपालकों का भी सहयोग मिले और उन्हें किसी भी हाल में खुले में ना छोड़ा जाए. बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से अनेक लोग केवल दूध देने तक गायों को अपने पास रखते हैं, इसके बाद उन्हें खुले में छोड़ दिया जाता है. एक बार फिर उनसे अपील है कि गायों और अन्य पशुओं के रखरखाव को लेकर ऐसी लापरवाही भरा रवैया न अपनाएं.
Delhi: CM केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना, कहा- 'बिजनेस करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या देश की...'