Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ईगल चलाकर हथियारों की सप्लाई चेन पर जोरदार प्रहार किया है. पिछले एक महीने में छापेमारी कर क्राइम ब्रांच ने 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान 4 सेमी ऑटोमैटिक, 8 देसी कट्टे, 1 कंट्री मेड राइफल और 33 जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में क्राइम और एक्सटॉर्शन के बढ़ते मामलों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.


पुलिस का मानना है कि हथियारों की सप्लाई चेन पर प्रहार से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे. हथियार के बिना अपराधी वारदात को अंजाम नहीं दे सकेंगे. इसलिए ऑपरेशन ईगल चलाया जा रहा है. ऑपरेशन ईगल अवैध हथियारों के सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने में मददगार साबित हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टिप मिलने के बाद गाजीपुर इलाके में एक गाड़ी को रोका. पूछताछ करने पर कार में सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर पिस्टल तान दी.


अवैध हथियारों के सिंडिकेट का भंडाफोड़


मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को काबू कर लिया. चेकिंग करने पर कार से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में कार सवार सुलेमान और अरशद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने हथियार सप्लायर का नाम बताया. बदमाशों ने पटपड़गंज गांव के रहने वाले अनेक उर्फ मोनी से हथियार की की खरीदारी की थी.


ऑपरेशन ईगल के जरिये मिली सफलता


खुलासा होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया. पिछले एक महीने में ऑपरेशन ईगल चलाकर 18 बदमाशों को पकड़ा गया है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि जांच से पता चला कि गाजियाबाद की डासना जेल का कैदी मदन दिल्ली और एनसीआर में अवैध हथियारों का सिंडिकेट चलाता है. पुलिस ने अलग-अलग जगह रेड मारकर मदन गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें-


चार विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई दिल्ली कांग्रेस की न्याय यात्रा, विरोधियों पर बरसे देवेंद्र यादव