Delhi News: रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के पहले सेक्शन की शुरुआत के बाद से ही यह गाजियाबाद (Ghaziabad) से दुहाई तक के लिए यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद बंद गया है. इसकी शुरुआत के साथ ही यह यात्रियों के लिए लोकप्रिय आवागमन का साधन तो बना ही है. साथ ही ट्रेन और स्टेशन की साज-सज्जा और सुविधाएं भी लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं, जिसे लोग अपने कैमरों में कैद करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसे देखते हुए एनसीआरटीसी, नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए 'लाइफ इन आरआरटीएस' पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.
इस प्रतियोगिता का विषय 'लाइफ इन आरआरटीएस थ्रू माई लेंस' है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से यात्री अपनी फोटोग्राफी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं. साथ ही पुरस्कार भी जीत सकते हैं. इसमें भाग लेने के लिए 20 दिसंबर 2023 तक प्रविष्टियां जमा की जा सकती हैं. दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर गाजियाबाद से दुहाई तक के पहले सेक्शन की शुरुआत के बाद लोगों को इन स्टेशनों के बीच आवागमन में काफी सहूलियत हो गयी है और वे पहले से ज्यादा जल्दी और आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं. इससे उनके कीमती समय की बचत तो हो ही रही है. उनका यात्रा अनुभव भी सुखद बन गया है. यात्रियों के इस अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए RRTS लगातार प्रयासरत भी है.
विशेष लम्हों को कमरे में कैद कर इनाम जीतने का मौका
यह फोटो प्रतियोगिता उसी प्रयास को केंद्र में रख कर आयोजित की जा रही है, जिसमें यह दर्शाने की कोशिश की जाएगी कि किस तरफ आरआरटीएस यात्रियों के जीवन में उनका कीमती समय बचाकर, विश्वसनीयता, आराम और सुरक्षा सुनिश्चित करके वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों के जीवन में आई इन्हीं प्रभावों को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित करने का लक्ष्य है. इस प्रतियोगिता के लिए आम लोगों और उत्साही फोटोग्राफरों को क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के अलग-अलग पहलुओं को उनके अद्वितीय दृष्टिकोण के माध्यम से चित्रित करने के लिए नमो भारत ट्रेनों में यात्रा अनुभव के लिए आमंत्रित करने के साथ ही फोटोग्राफी प्रतिभा दिखाने का मंच भी प्रदान कर रहा है. फिर चाहे वह एक अनुभवी फोटोग्राफर हो या रोजमर्रा के यात्री. यह प्रतियोगिता उन सभी के लिए सुंदरता, विविधता और विशेष लम्हों को अपने कमरे में कैद करके इनाम जीतने का एक अवसर है, जो नमो भारत ट्रेनों को यात्रियों के जीवन का अभिन्न अंग हैं.
शीर्ष तीन विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार
इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 10,000 रुपये, 7,500 रुपये और 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता के विजेता तस्वीरों को अलग-अलग आरआरटीएस स्टेशनों, एनसीआरटीसी कॉर्पोरेट कार्यालय, प्रदर्शनियों और अन्य संभावित प्लेटफार्मों पर भी प्रदर्शित किया जा सकता है, जिससे विजेताओं को अपने काम को व्यापक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का रोमांचक अवसर मिलेगा.
ऐसे भेज सकते हैं प्रविष्टियां
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतिभागियों को अपने नाम, आयु, पेशा, कॉलेज/कंपनी का नाम, आवासीय शहर, फोटो खींचने की तिथि/अवधि/स्थान, कैप्शन फोटोग्राफ, संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी आदि के साथ ईमेल आइडी pr@ncrtc.in पर अपनी प्रविष्टियां भेजनी होंगी. प्रतिभागी की ओर से खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एनसीआरटीसी के फेसबुक (@officialncrtc), इंस्टाग्राम (@officialncrtc) और X (twitter.com) एकाउंटस को टैग करके शेयर भी कर सकते हैं.
भेज सकते हैं फोटो से जुड़ी कहानी
नमो भारत ट्रेनों और आरआरटीएस स्टेशनों की अद्वितीय खूबसूरती और यात्रियों के लिए RRTS के महत्व को दर्शाते हुए एक कहानी बताने, भावनाओं को व्यक्त करने और कभी ना भूले जाने वाले यात्रा के खूबसूरत लम्हों को अपने कमरों में कैद करने के लिए प्रतियोगियों को प्रत्साहित किया जाता है. इस दौरान प्रतियोगी सुबह या शाम कभी भी आकर्षण के पलों, स्टेशन में यात्रियों की भीड़ या फिर किसी भी ऐसे यादगार मंज़र को अपने कमरे में कैद कर सकते हैं, जो उसे दूसरे लोगों के लिए भी खास बनाता हो.
नियमों का करना होगा पालन
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को आरआरटीएस स्टेशनों और नमो भारत ट्रेनों की यात्री-केंद्रित सुविधाओं को एक्सप्लोर करना और उनका अनुभव कराना है, हालांकि, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए सभी संस्थाओं और व्यक्तियों के गोपनीयता अधिकारों का सम्मान करना और उनका सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. इस संबंध में सभी लागू गोपनीयता कानूनों और अन्य प्रचलित कानूनों का अनुपालन बिना किसी अपवाद के अनिवार्य है.
ये हैं प्रतियोगिता के नियम और शर्ते
1. प्रत्येक प्रतिभागी को केवल एक प्रविष्टि जमा करने की अनुमति है.
2. सबमिट की गई सभी तस्वीरें मौलिक होनी चाहिए, जो किसी भी इकाई या व्यक्ति के ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, नैतिक अधिकार, बौद्धिक अधिकार या गोपनीयता के अधिकार के किसी भी उल्लंघन से मुक्त होनी चाहिए. तस्वीरों पर किसी भी प्रकार का कोई वॉटरमार्क मौजूद नहीं होना चाहिए.
3. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए सभी संस्थाओं और व्यक्तियों के गोपनीयता अधिकारों का सम्मान करना और उनका सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. इस संबंध में सभी लागू गोपनीयता कानूनों और अन्य प्रचलित कानूनों का अनुपालन बिना किसी अपवाद के अनिवार्य है.
4. प्रतिभागी प्रतियोगिता की शुरुआत से ली गई रंगीन और/या श्वेत-श्याम दोनों तस्वीरें जमा कर सकते हैं.
5. फोटोग्राफ सर्वोत्तम संभव रिजॉल्यूशन का होना चाहिए.
6. प्रविष्टियां लैंडस्केप या पोर्ट्रेट मोड में हो सकती हैं.
7. मानक अनुकूलन से परे डिजिटल परिवर्तन (जैसे धूल हटाना, क्रॉप करना, एक्सपोजर, रंग और कंट्रास्ट आदि के लिए उचित समायोजन) की अनुमति नहीं है और ऐसा करने पर प्रविष्टिया अयोग्य घोषित की जाएंगी.
8. प्रविष्टियां केवल 20 दिसंबर, रात 9 बजे तक जमा की जा सकती हैं. निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
9. प्रविष्टियां ईमेल पते [pr@ncrtc.in] पर जमा की जानी चाहिए. अन्य माध्यमों से प्रस्तुतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी.
10. एनसीआरटीसी की ओर से नियुक्त निर्णायक पैनल प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा और उनके निर्णय को अंतिम माना जाएगा.
11. एनसीआरटीसी किसी भी प्रविष्टि को अयोग्य घोषित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जो अनुचित मानी जाती है या बताए गए प्रतियोगिता नियमों का अनुपालन नहीं करती है.
ये भी पढ़ें- Delhi Cyber Crime: अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो हो जाइए सावधान, हो जाएंगे ठगी का शिकार