Delhi Temperature: दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, नजफगढ़ में तापमान 46 के पार, जानें IMD की चेतावनी
Delhi Scorching Heat: रविवार को दोपहर में भीषण गर्मी की वजह से सड़कों पर यातायात कम था और उन सड़कों पर भी सन्नाटा रहा, जहां आमतौर पर भीड़ रहती है.
Delhi Weather Today: दिल्ली में रविवार को कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. नजफगढ़ में सबसे अधिक 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार नरेला और पीतमपुरा वेधशालाओं ने 45 डिग्री सेल्सियस, आयानगर और ‘रिज’ क्षेत्र में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है.
चिलचिला देने वाली गर्मी की वजह से रविवार को दोपहर में सड़कों पर यातायात कम था और उन सड़कों पर भी सन्नाटा रहा, जहां आमतौर पर भीड़ रहती है. गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर कम निकले. लाजपत नगर निवासी वर्षा पिल्लई ने कहा, “मुझे बाजार जाना था, लेकिन बाहर गर्मी असहनीय थी, इसलिए मैं नहीं गई. तापमान इतना बढ़ गया है कि एसी भी राहत नहीं दे पा रहा.” मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
घर से बाहर न निकलने में ही भलाई
वहीं आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 मई से गर्मी से राहत दिला सकता है. तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की उम्मीद है. रविवार को सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 25 प्रतिशत से 74 प्रतिशत के बीच रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है. तय है लोगों के लिए गर्मी में घर से बाहर न निकलने में ही भलाई है. विभाग ने दिन के दौरान 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. अरज दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 43 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Delhi politics: 'CM केजरीवाल उनसे समर्थन मांग रहे हैं जिन्हें भ्रष्ट कहा था', BJP सांसदों का दावा