Rakesh Tikait Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में किसानों के बीच हलचल तेज हो गई है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना के बाद अलर्ट हो गई है. इसको देखते हुए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक चौबंध पहले से ज्यादा कर दिए गए हैं, बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. दरअसल गौतमबुद्धनगर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि किसानों नोएडा और दिल्ली बॉर्डर पर कूच कर सकते हैं, इसको देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है.
पुलिस कमिश्नर ने बढ़ाई सुरक्षा
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात किया है. इसकी जानकारी देते हुए गौतमबुद्धनगर के पुलिस मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद किसानों में आक्रोश है, यही वजह है कि दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर जवानों को इस लिए तैनात किया गया है जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना हो.
किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही
बता दें कि बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी गई है. राकेश टिकैत बेंगलुरु के एक प्रेस क्लब के गांधी भवन में थे जब उनके ऊपर स्याही फेंकी गई और उनके साथ बदसलूकी की गई. स्याही फेंकने के बाद मौके पर नोकझोंक शुरू हो गई, वहां मौजूद कुछ लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां तक फेंक दीं. वहीं इस घटना के लिए किसान नेता ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है. राकेश टिकैत बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और अचानक से उनके ऊपर स्याही फेंक दी गई.