दिवाली से पहले Delhi NCR की समस्या 'डबल', हवा के साथ-साथ पानी भी प्रदूषित, क्या बोले डॉक्टर्स?
Delhi News: दिवाली से पहले दिल्ली में लोग दोहरी समस्या झेलने को मजबूर हैं. वायु गणवत्ता सूचकांक में आए दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. दूसरी तरफ यमुना नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है.
Delhi News: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूंचकाक 300 पार कर गया. प्रदूषण की समस्या ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है. दूसरी तरफ मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. सुबह की सैर पर निकले लोगों को प्रदूषण की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सर्दियों से पहले हवा में जहरीला स्मॉग सामान्य घटना हो गई है.
आम तौर पर इंडिया गेट, लोधी गार्डन, कर्तव्य पथ और पार्कों में सुबह की सैर को लोग निकलते हैं. बीते एक हफ्ते से मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या में गिरावट आयी है. जहरीली हवा के कारण सुबह में लोग बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. प्रदूषण और मौसम में आए बदलाव का असर मरीजों पर देखा जा रहा है. रोजाना 50 से 60 वायरल फीवर और पॉल्यूशन इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदूषण की मार से बचाव के लिए डॉक्टर्स लोगों को बाहर निकलते समय मास्क सजेस्ट कर रहे हैं.
दिल्ली वाले दोहरी समस्या झेलने को मजबूर
दिल्ली वाले इस वक्त प्रदूषण की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं. एक तरफ पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली में सांस लेना दूभर हो गया है. चारों तरफ सफेद धुंध की चादर छाई हुई है. दूसरी तरफ जल प्रदूषण की भी समस्या दिल्ली वाले झेलने को मजबूर हैं. यमुना नदी में सफेद झाग की मोटी परत जम गयी है. कालिंदी कुंज बैराज पर यमुना में सिर्फ सफेद झाग दिखाई दे रहा है.
अब दोनों मुद्दों पर दिल्ली में सियासत भी खूब जमकर हो रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार का दावा है कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए गंभीरतापूर्वक उपाय किये गये हैं. जीआरएपी का दूसरा चरण लागू किया गया है. दूसरी तरफ विपक्ष आप सरकार को प्रदूषण के मुद्दे पर घेर रहा है.
ये भी पढ़ें-