Delhi-NCR Weather Updates: राष्ट्रीयराजधानी दिल्ली (Delhi) में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के हिसाब से सामान्य से एक डिग्री कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department)की ओर से ये जानकारी दी गई. विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. अगले कुछ दिनों तक इसमें सुधार आने की कोई संभावना नहीं है.


दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 241 पर दर्ज किया गया. शहर के कुल 35 निगरानी केंद्रों में से कम से कम सात ने वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.


मौसम में बदलाव जारी
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology)के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषण में परिवहन क्षेत्र की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी रही. आईआईटीएम की त्वरित चेतावनी प्रणाली ने बताया कि वायु गुणवत्ता अगले छह दिन में ‘‘खराब’’और ‘‘बहुत खराब’’श्रेणी में ही रहने की आशंका है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के धीरे-धीरे मौसम में बदलाव जारी है. सुबह और शाम में हल्की सर्दी दस्तक देने लगी है तो वहीं दिन में मौसम साफ रह रहा है और धूप भी निकल रही है. 


दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 17.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 48 से 85 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा.


खड़गे या शशि थरूर: जानिए, क्या है इस पर JNU के छात्रों और प्रोफेसर की राय