Delhi NCR Weather Update: इस समय पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. रोजाना लू के थपेड़े लोगों का जीना मुश्किल कर रहे हैं. बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानियों में इजाफा किया है. लेकिन जल्द ही भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते के अंत तक राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मानसून से पहले की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. गौरतलब है कि इस समय तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. केरल, बेंगलुरु और असम जैसे राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है.


मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही आज दिल्ली वासियों को चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े झेलने पड़े. आगे भी सिलसिला 2 दिनों तक जारी रहेगा. तापमान 43 से 44 डिग्री तक बना रहने का अनुमान है. रविवार की शाम को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो जाएगा. रविवार यानी हफ्ते के अंत से ही मौसम में बदलाव शुरू होगा और इस महीने के अंत तक जारी रहेगा. मौसम में आए बदलाव के साथ ही मानसून से पहले की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और आने वाले हफ्ते में इसी प्रकार से बूंदाबांदी के साथ हवाएं चलेंगी.


शुक्रवार के लिए लूट की चेतावनी जारी


गुरुवार और शुक्रवार के दिन मौसम विभाग ने लूट की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है और शुक्रवार को बढ़कर 29 डिग्री हो जाएगा. अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ शुक्रवार और शनिवार को लू का सिलसिला जारी रहेगा. लेकिन रविवार यानी 22 मई से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बादल छाए रहेंगे और दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर देखने को मिलेगा. तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आएगी और 44 से 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जाएगा. रविवार के बाद अगले हफ्ते भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.


Delhi News: LHMC के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल, क्या है पूरा मामला?


मानसून से पहले की गतिविधि कब?


लेकिन मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून जून के आखिर तक दस्तक देता है और उससे पहले मानसून से पहले की गतिविधियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस बार पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और अप्रैल के महीने से ही गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच कर 50 डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया है और मई के महीने में दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है, लेकिन इस हफ्ते मौसम के अंत तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.


Delhi News: दिल्ली में एजुकेशन डायरेक्टर का बड़ा फैसला, दिव्यांग स्टूडेंट्स के एडमिशन से स्कूल नहीं कर सकते मना