Noida News: 'सर' नहीं बोलने पर जूनियर छात्र के साथ की गई रैगिंग, सीनियर्स ने तोड़ दी कंधे की हड्डी
College Ragging: नोएडा जेएसएस कॉलेज में एक जूनियर छात्र की रैगिंग करते हुए सीनियरों ने पीट कर घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. कॉलेज ने आरोपियों को सस्पेंड कर दिया.
Delhi- NCR News: नोएडा (Noida) के सेक्टर 58 थाना इलाके में जेएसएस (JSS) जैसे नामी कॉलेज में रैगिंग का एक मामला सामने आया है. जहां एक जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो गया. इस घटना में कॉलेज के एक जूनियर छात्र की रैगिंग (Ragging) उसके सीनियर छात्रों ने कुछ इस तरीके से कि कि उसके कंधे की हड्डी टूट गई.
उसका जुर्म बस इतना था कि उसने सीनियर छात्रों को सर नहीं बोला था और असाइनमेंट नहीं बनाया था. मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला नोएडा के सेक्टर 58 थाना इलाके के जेएसएस कॉलेज का है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक जूनियर छात्र को उसके सीनियर छात्रों ने बुरी तरीके से मारा पीटा है, उसकी रैगिंग की और उसके कंधे की हड्डी तोड़ दी है.
जिसके चलते घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. कॉलेज रैगिंग की शिकायत मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच में ये बातें आई है सामने
इस संबंध में पुलिस को जांच में पता चला की जूनियर छात्र के साथ थर्ड ईयर के सीनियर छात्रों के जरिये रैगिंग की गई है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आई है कि जूनियर छात्र के जरिये सीनियर छात्रों का असाइनमेंट नहीं बनाने और और सर नहीं बोलने पर रैगिंग की गई. नाराज सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र को इस कदर पीटा कि उसके कंधे की हड्डी के 5 टुकड़े हो गए.
इस मामले में थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है. पुलिस ने आरोपी छात्रों पर कार्रवाई को लेकर बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कालेज प्रबंधन द्वारा चारों लड़को को सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: