दिल्ली-एनसीआर में इस साल 2022 में मार्च के महीने से ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था, फिर अप्रैल और मई के महीने की तपती गर्मी ने दिल्लीवासियों का बुरा हाल कर रखा था. इसी बीच सोमवार को हुई बारिश की वजह से गर्मी से काफी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार इस सोमवार का दिन बीते 18 सालों में मई का सबसे ठंडा दिन रहा है. इससे पहले साल 2004 में एक मई के दिन सबसे कम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जबकि बारिश होने के बाद सोमवार में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा, मई में सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड दो मई 1982 के दिन बना था. जब तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
दिल्ली की बारिश से शहर के कुछ स्टेशनों पर 24 घंटे से कम समय में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हो गई है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते हवा में मौजूद प्रदूषण में भी काफी सुधार हुआ है. पिछले आठ दिनों बाद दिल्ली के लोगों को साफ-सुथरी हवा मिली है और वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 200 अंक से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रहा है.
इसके साथ ही बारिश की वजह से कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, राव तुला राम फ्लाईओवर, इटो, प्रीत विहार और आईएसबीटी जैसे प्रमुख हिस्सों पर वाटरलॉगिंग और ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. इसके साथ प्रह्लादपुर रेल अंडरपास पर भी काफी पानी भरा हुआ है और उसे बंद करना पड़ा. वहीं 75-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश के साथ 100 से अधिक फ्लाइटों में देरी हुई और 20 फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा. इस बारिश और तेज आंधी की वजह से दिल्ली से 100 पेड़ और गुरुग्राम से 150 पेड़ उखड़ गए हैं.