Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था.
Delhi Rain: देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह जमकर बारिश हुई, जिसके बाद यहां ठंडक और बढ़ गई. दिल्ली के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिली. वहीं आज यूपी, राजस्थान समेत हरियाणा के कुछ शहरों में बारिश के आसार हैं.
बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और यहां आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगी. दिल्ली में आज मौसम विभाग ने फिर से बारिश होने की संभावना भी जताई है. वहीं पूरे दिन मौसम साफ नहीं रहने से लोगों को ठंड का फिर से सामना करना पड़ सकता है.
बारिश की जताई थी आशंका
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आशंका जताई थी, "दिल्ली के नरेला, बवाना, हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, गुरुग्राम, जींद, हिसार, सिवानी, गन्नौर, रोहतक, झज्जर, यूपी के बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली और आसपास के इलाकों में आज मध्यम बारिश होगी."
यहां भी हो सकती बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Updates: दिल्ली में बारिश ने फिर बढ़ाई ठिठुरन, जानिए आज कैसा रहेगा राजधानी में मौसम