Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों को आज भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर आई. कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. आसमान में बादल छाए रहे. इससे पहले आरडब्ल्यूएफसी ने दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) में अगले दो घंटों में बारिश का अनुमान लगाया था.


21 जून तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 जून को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 21 जून तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है. शनिवार से अगले 4 दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.


सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 88 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में दिल्ली में बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 रहा.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 1300 से अधिक केस, पॉजिटिवीट दर 6.69 फीसदी


Rajinder Nagar By Poll: राजेंद्र नगर के चुनावी मैदान में उतरेंगे आप सुप्रीमो केजरीवाल, आज से तीन दिन तक करेंगे रोड शो