Delhi-NCR Rain: झमाझम बारिश से सराबोर हुई दिल्ली-एनसीआर की धरती, मौसम हुआ सुहावना
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए हैं और बारिश हो रही है. साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं. फिलहाल बारिश से मौसम सुहाना हो गया है.
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को 12 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए हैं और बारिश हो रही है. साथ ही ठंडी हवाएं चल रही हैं. फिलहाल बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया था कि दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है और दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली से मानसून की विदाई का समय नजदीक है, लेकिन इस मानसून सीजन में औसत से कम बरसात हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने 26 सितंबर तक आसमान में बादल के छाए रहने और हल्की से तेज बारिश तक की संभावना जताई है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो कहीं न कहीं इस मानसून सीजन में जो बारिश की कमी रह गई है, उसकी थोड़ी पूर्ति हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान में भी गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- Waqf Board: क्या होता है वक्फ बोर्ड और कैसे चुना जाता है अध्यक्ष? यहां जानें- क्या है इसका काम
मंगलवार को दिल्ली के नजफगढ़ में हुई 9.5 मिमी बारिश
नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में 0.2 मिमी, रिज क्षेत्र में 87 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 85 मिमी, नजफगढ़ में 9.5 मिमी, पूसा में 2 मिमी, जफरपुर में 2 मिमी बरसात हुई, जबकि आयानगर और लोधी रोड में बूंदा-बांदी दर्ज की गई. दिल्ली में बीते 24 घंटों मे न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 25.1 डिग्री और अधिकतम तापमान भी सामान्य के बराबर 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.
ये भी पढ़ें- AIIMS से डिस्चार्ज किए गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान, आज अदालत में होगी पेशी