Delhi NCR Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (29 मई) को इतिहास में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. शाम होते-होते दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में बादल छा गए और हवाओं के साथ तेज बारिश हुई.


मौसम विभाग ने बताया कि आज (बुधवार) से तापमान कम होगा. अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी बनी रहेगी. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण तापमान में कमी आई है.


इतिहास में पहली बार इतना तापमान


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित मुंगेशपुर (Mungeshpur Temperature) में दोपहर में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मंगलवार को मुगेंशपुर में 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.






मौसम विभाग ने शाम के करीब पांच बजे कहा कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में हवाओं के साथ बारिश होगी. 






उन्होंने कहा कि गोहाना, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी और 30-40 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी.


गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में, बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है.


आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 30 मई 2024 को उष्ण लहर की स्थिति की संभावना है.


भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की मांग का भी रिकॉर्ड टूटा, 8302 मेगावाट दर्ज