Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर में एक ओर बढ़ती ठंड ने लोगों पर सितम ढाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में एक्यूआई रेड जोन में बना हुआ है. अगर बीते 2 दिन की बात की जाए तो रविवार यानी 19 दिसंबर को दिल्ली और एनसीआर के सभी शहरों का एक्यूआई ऑरेंज और येलो जोन में था, लेकिन अब फिर एक बार ये रेड जोन में पहुंच गया है. जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग मौसम की मार के साथ प्रदूषण का कहर भी झेल रहे हैं.


एनसीआर में कहां कितना एक्यूआई
अगर आज के एक्यूआई कि बात की जाए तो दिल्ली का एक्यूआई है 374, फरीदाबाद 351, गाज़ियाबाद 368, ग्रेटर नोएडा 338 और नोएडा 346 है, इन सभी शहरों में सिर्फ गुरुग्राम ही ऐसा है जहां एक्यूआई 293 के साथ ऑरेंज जोन में बना हुआ है. एक्यूआई कम होने के सवाल पर एबीपी से बात करते हुए यूपीपीसीबी के एक अधिकारी ने बताया था कि जब ठंड ज्यादा होती है तब ज्यादातर एक्यूआई बढ़ जाता है क्योंकि उस वक्त प्रदूषण के कण एक जगह इक्क्ठा हो जाते हैं.


एक्यूआई के रंग का मतलब?
अगर आपके शहर का एक्यूआई गहरा हरा है इसका मतलब यह है कि इसका आपके स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ेगा. अगर यह हल्का हरा है का मतलब है कि आप को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हो सकती है, खासतौर पर उन लोगों को जो पहले से बीमार हैं. अगर ये येल्लो है तो इस दौरान उन लोगों को तकलीफ हो सकती है जिनको अस्थमा या दिल की बीमारी की शिकायत है. अगर यह लाल की श्रेणी में है तो लोगों को सांस संबंधी तकलीफ हो सकती है.


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी सरकार को मुश्किल में डाला, अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ धरने में हुए शामिल


UP Election 2022: राम लहर में 177 सीटें जीतने के बाद भी सरकार नहीं बना पाई थी बीजेपी, जानिए 1993 में कौन बना था मुख्यमंत्री