Noida Corona Update: बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत, नोएडा में एक ही स्कूल से 13 बच्चों के संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
Rising Corona In Delhi NCR: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले को करें तो जिले में कोरोना का संक्रमण बच्चों के बीच तेजी से फैल रहा है. खासतौर पर स्कूलों में बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.
Corona In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा हैं. अगर बात दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर (gautam Buddh Nagar) जिले को करें तो जिले में कोरोना का संक्रमण बच्चों के बीच तेजी से फैल रहा है. खासतौर पर स्कूलों में बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, और इसने पैरेंट्स की चिंता बढ़ा दी है. बच्चों के संक्रमित होने की वजह से कई स्कूलों में फिलहाल ऑनलाइन क्लास ही शुरू कर दी गई है.
स्कूलों में बच्चे मिल रहे हैं संक्रमित
दिल्ली से सटे नोएडा में बीते 3 दिनों में कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सिलसिला स्कूलों से शुरू हुआ, लेकिन बच्चों के बीच कोरोना का खतरा तब बढ़ गया जब नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ 13 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए. इसके साथ ही 3 टीचर भी संक्रमित पाए गए थे, जिसे देखते हुए नोएडा में कई स्कूल अब फिर से ऑनलाइन मोड के जरिए संचालित किए जा रहे है, जैसे डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, श्री राम मिलेनियम स्कूल, बच्चों के पॉजिटिव आने का सिलसिला बीते एक हफ्ते से जारी है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जिले में बीते 7 दिनो में 167 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, जिसमें से 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं, और इसके मुताबिक जिले में बच्चों के बीच संक्रमण को दर 26.3% है.
क्या है कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 43 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, जिसमें से 16 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है. वहीं 10 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. फिलहाल जिले में 156 एक्टिव केस हैं. बढ़ते मामलों के बीच जिले के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया की इन मामलों से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का एक हेल्पलाइन नंबर 18004192211 भी जारी किया है, जिसके जरिए स्कूल, हाउसिंग सोसाइटी और जिले के लोग कोरोना के लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे सकें.
वहीं सीएमओ ने यह भी बताया की जिले के 64 कोरोना सैंपल एनसीडीसी दिल्ली को जिनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा गया है और 2 से 3 दिन में उसकी रिपोर्ट मिल जाएगी, जिससे पता लग सकेगा की आखिर यह कोरोना का कौन-सा वेरिएंट है.