Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से छाये धुंध और प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकर ने सभी स्कूल और कॉलेजों के अनिश्चित समय के लिए बंद करने का आदेश दिया गया. जिसके के अनुसार सभी स्कूल और कॉलेजों में अगले आदेश तक सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी.
दिल्ली सरकार ने जानिए और क्या-क्या फैसले लिए
वहीं दिल्ली के बाहर से आने वाली सभी गैर जरुरी ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. केवल रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीजों को लेकर दिल्ली में आने वाले गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश दिया जायेगा. इसके आलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाले ट्रकों को ही दिल्ली में आने कि इजाज़त दी गयी है.
दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा कि पीएनजी और तेलों का शोधन करने वाली फैक्ट्रीयों को हफ्ते में केवल पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक केवल आठ घंटे ही काम करने की इजाज़त होगी.
साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में 7 दिसम्बर तक कंस्ट्रक्शन के कार्यों पर भी रोक लगा दी गयी है हालांकि कंस्ट्रक्शन से सम्बन्धित गैर-प्रदूषण कार्यों जैसे प्लम्बर, इंटीरियर, डेकोरेशन और दूसरे कामों पर छूट दी गयी है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से सभी स्कूल कॉलेज को खोलने का आदेश दिया था.
इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों से कई जगह पर आदर्श स्तर से बहुत ख़राब स्थति में पहुँच गया है. जिसको लेकर दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार भी लगायी है. वहीं सफ़र (SAFAR) के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली की हवा और ख़राब हो गयी है. कुछ जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 के पार पहुँच गया है. जो की हाल के दिनों में दर्ज किये गए वायु गुणवत्ता में सबसे अधिक है. जिससे कुछ जगहों पर साँस लेने में दिक्कत हो रही है.
यह भी पढें