Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों में तेजी से गिरेगा पारा, मौसम विभाग ने दिया यह अपडेट
दिल्ली-NCR में नवंबर के अंतिम सप्ताह में तेजी से पारा गिरेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में पारा दो-तीन डिग्री गिरने की संभावना है.
Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में इस हफ्ते की शुरुआत से ही तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा सुबह के समय दिल्ली-NCR में धुंध छाए रहने का अनुमान जताया गया है. अगले सप्ताह दिल्ली-NCR के तापमान में और अधिक गिरावट देखी जाएगी. मौसम विभाग ने नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान जताया है.
अगले तीन दिनों में गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों में पारा तेजी से गिरेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली में शुक्रवार से लेकर अगले सोमवार तक पारा 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे है. वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
नोएडा में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में 25 नवंबर के बाद से पारा 8 डिग्री के आसपास चला जाएगा, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण दिसंबर के पहले सप्ताह में पारा 6-7 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय आसमान में धुंध छाया रहेगा. दिन में धूप निकलेगी. इसके अलावा गुरुग्राम में सुबह के समय आसमान साफ रहेगी और दिन में धुप खिलेगी.
वायु गुणवत्ता हुआ सुधार
दिल्ली-NCR में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को वायु गुवत्ता में सुधार देखने को मिला है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सुधार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में 286, आरटीओ में 170, जहांगीरपुरी में 279, नेहरू नगर में 287, श्री अरबिंदो मार्ग में 233, आरके पुरम में 191 और बवाना में 260, एनएसआईटी द्वारका में 318 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं नोएडा सेक्टर 62 में 263, गाजियाबाद के वसुंधरा में 208 दर्ज की गई है. इसके अलावा गुरुग्राम के विकास सदन में 225 एक्यूआई दर्ज की गई है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा',51 से 100 के बीच 'संतोषजनक',101 और 200 के बीच 'मध्यम',201 और 300 के बीच 'खराब',301 और 400 के बीच को 'बहुत खराब' माना जाता है. 401 और 500 के बीच के एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
Delhi: कुतिया को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में चार छात्र गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो