Delhi Weather News: दिल्ली-NCR में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है. जिससे दिल्ली-NCR में सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-NCR में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे ठंड बढ़ेगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के मौसम में बदलाव आएगा और ठंड बढ़ेगी. 


तापमान में आ रही गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. शनिवार को राजधानी दिल्ली और आस-पास के छेत्रों में पारा 9 डिग्री था. बीते 15 नवंबर से दिल्ली-NCR के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को न्युनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे है.


वहीं नोएडा में रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. गाजियाबाद में रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.


खराब श्रेणी में है वायु गुणवत्ता
दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब स्तर में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में 379, आईटीओ में 318, जहांगीरपुरी में 326, नेहरू नगर में 307, श्री अरबिंदो मार्ग में 246, आरके पुरम में 284 और बवाना में 313, एनएसआईटी द्वारका में 323 एक्यूआई  दर्ज किया गया.  


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’,51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,101 और 200 के बीच ‘मध्यम’,201 और 300 के बीच ‘खराब’,301 और 400 के बीच को ‘बहुत खराब’माना जाता है.  401 और 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’श्रेणी में माना जाता है.


MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के मैदान में अब सिर्फ 1,349 उम्मीदवार, आखिरी दिन 67 ने वापस लिया नाम