एक्सप्लोरर
Advertisement
Delhi NCR News: ग्रेटर नोएडा में हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, 500 करोड़ का निवेश करने जा रही ये कंपनी
दिल्ली-NCR के हजारों युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है, दरअसल ग्रेटर नोएडा में टर्की की एक कंपनी निवेश करना चाहती है.सब ठीक रहा तो हजारों युवाओं का नौकरी का सपना पूरा हो जाएगा.
Employment in Greater Noida: दिल्ली एनसीआर के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने वाले है. दरअसल ग्रेटर नोएडा में टर्की की एक कंपनी निवेश करना चाहती है. अगर तुर्की की इस कंपनी को निवेश करने के लिए जगह मिल जाती है और अब ठीक रहा तो एनसीआर के हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली तुर्की की जानी-मानी कंपनी मकेल इलेक्ट्रिक ने टाउनशिप में करीब 50 एकड़ जमीन की मांग की है. तुर्की की यह कंपनी यहां करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करना चाहती है, जिससे यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी खूब मिल सकेंगे. वहीं प्राधिकरण की माने तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह देश में मकेल इलेक्ट्रिक की पहली इकाई होगी जो ग्रेटर नोएडा में लग सकेगी.
टर्की की कंपनी ने मॉडल किया पेश
तुर्की की कंपनी मकेल इलेक्ट्रिकल ने ग्रेटर नोएडा में अपनी इकाई के स्टार्टअप के लिए, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की, इस मुलाकात में आईआईटीजीएनएल के एमडी सुरेन्द्र सिंह और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कंपनी ने अपना मॉडल भी प्राधिकरण की अधिकारियों के सामने पेश किया, इसके बाद प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों को दी. इस बैठक में सीईओ ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के आसपास दो एयरपोर्ट हिंडन और आईजीआई पहले से संचालित हैं और अब देश का सबसे बड़ा नोएडा एयरपोर्ट भी जल्द बनने जा रहा है.
जल्द मिलेगी कंपनी को जमीन
प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया की कंपनी की तरफ से औपचारिक प्रस्ताव मिलते ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी. वहीं इस बैठक में मेकल कंपनी ने प्राधिकरण से जल्द से जल्द जमीन देने की बात कही है. बतादें फिलहाल मकेल इलेक्ट्रिक विश्व के 40 देशों में व्यापार कर रही है, तुर्की में कंपनी की मेन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, यह कंपनी स्मार्ट मीटर, एलईडी, स्विच, मीनिएचर सर्किट ब्रेकर, सर्किट ब्रेकर, स्मार्ट होम सिक्योरिटी आटोमेशन जैसे उत्पाद बनाती है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion