Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले दो घंट में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसका अनुमान जताया है. विभाग ने बताया कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बडीली, मॉडल टाउन, करावल नगर), एनसीआर (लोनी देहात) कुरुक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश हो सकी है.


इसके अलावा फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, सिवानी, तोशाम, रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, नारनौल (हरियाणा) शिकारपुर (यूपी) भद्रा, सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू (राजस्थान) में अगले 2 घंटों के बारिश हो सकती है. 


Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम केजरीवाल ने जताया दुख


राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह मौसम उमस भरा रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान के सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता (Humidity) का स्तर 68 फीसदी रहा.


केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 71 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.


Delhi Crime News: दिल्ली में 'धंधे वाली' के नाम से लड़की ने बना दी सहेली की फेसबुक आईडी, जानें- पूरा मामला और फेसबुक पर क्या रखें सावधानी?