Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में आज सामान्य से ज्यादा रहा तापमान, 4 दिन बाद फिर हो सकती है बारिश
Delhi Weather: सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से दो डिग्री ज्यादा है.
Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में ठंड से राहत मिलने के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, तेज हवाओं की वजह से सुबह और शाम को ठंड से पूरी तरह राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के और बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में शहर में तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है.
बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानी 25.3 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
गर्मी में लगातार बढ़ोतरी के संकेत
आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली (Delhi Weather) में आसमान साफ रहेगा और हवा भी सामान्य रफ्तार से चलेगी. आगामी 7 और 8 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रह सकती है. 9 फरवरी तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा लेकिन 10 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में मौसम में बदलाव दिखेगा. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 10 फरवरी से हल्के बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही बारिश भी हो सकती है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. लापरवाही बरतने से लोगों के सेहत पर इसका असर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi के सरकारी स्कूलों में प्रिसिंपल की भर्ती को लेकर छिड़ा संग्राम, सिसोदिया बोले- 'झूठे हैं एलजी सक्सेना'