Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए इस हफ्ते का पहला दिन राहत ले कर आया है. 23 मई की सुबह से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में इस साल की पहली सबसे अच्छी बारिश हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बारिश पहले ही बारिश का अनुमान बताए था, लेकिन शुक्रवार यानी 20 मई से दिल्ली एनसीआर में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो रही थी. मगर गर्मी का एहसास फिर भी बना हुआ था, जिसके बाद सोमवार की सुबह अचानक से तेज बारिश ने गर्मी की तपिश को कम कर दिया. यहां तक कि इस बार मई महीने में आज का तापमान सबसे कम रह सकता है, मौसम विभाग की माने तो अगले दो-चार दिन तक मौसम अच्छा बना रहेगा, हालांकी गर्मी का टॉर्चर अभी बाकी है, जो इस हफ्ते के आखिर यानी 28, 29 मई से शुरू हो सकता है.
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आज सुबह की शुरुआत बाकी दिनों से काफी अलग रही. जहां रोजाना सुबह की शुरुआत तेज गर्मी और धूप के साथ लोगों पर कहर बरपाने लगता है, वहीं सामवार की सुबह दिल्ली वालों के लिए बारिश लेकर आई है. दिल्ली में तड़के सुबह ही तेज धूल और आंधी से हुई और उसके बाद जम कर बारिश हुई है.
आज का दिन रहेगा सबसे ठंडा
सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह बारिश की फुहारों ने मौसम बदल दिया, वहीं मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि 24 मई को भी बारिश और आंधी की संभावना बनी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ और स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत के मुताबिक इस बार मई महीने में आज का दिन सबसे ठंडा रहने वाला है. हालांकि 24 मई को बारिश के आसार हैं, लेकिन उसके बाद 25 मई से एक बार फिर पारा बढ़ने लगेगा. 26 मई से तापमान फिर 40 डिग्री तक पहुंच जाएंगा और फिर हफ्ते के अंत तक तापमान 42 डिग्री के आसपास होगा.
तेज बारिश से उड़ान पर हुआ असर
एक ओर जहां लोगों को बारिश से राहत मिली है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह से होने वाली झमाझम बारिश की वजह से दिल्ली से उड़ने वाली उड़ानों पर भी असर हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के चलने पर असर पड़ा है. इसलिए सभी यात्री अपनी उड़ान के नए समय को जानने के लिए और संबंधित जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें.
Delhi News: आप विधायक अमनातुल्ला खान ने दिल्ली पुलिस को भेजा मानहानि का नोटिस, जानें पूरा मामला