Ashram Flyover खुलने से इन इलाके के लोगों के लिए सफर हो जाएगा सुहाना, जानें जाम का कहां-कहां से होगा खात्मा
Delhi Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर के खुलने से बारापूला एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक 15 से 20 फीसदी कम हो जाएगा. नोएडा से एम्स-धौला कुआं जाने वाले को बारापूला एलिवेटेड रोड पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
![Ashram Flyover खुलने से इन इलाके के लोगों के लिए सफर हो जाएगा सुहाना, जानें जाम का कहां-कहां से होगा खात्मा Delhi NCR traffic get pleasant after Delhi Ashram Flyover innaugrated by Arvind Kejriwal today Check details Ashram Flyover खुलने से इन इलाके के लोगों के लिए सफर हो जाएगा सुहाना, जानें जाम का कहां-कहां से होगा खात्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/10a3242eb0a7b35f59afd615ccac435e1678077559040645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Ashram Flyover Open Today: लंबे अरसे से आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) खुलने का इंतजार कर रहे दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव के लोगों को सोमवार को बड़ी राहत मिलने वाली है. सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करते ही जाम से निजात मिलने का रास्ता भी खुल जाएगा. इतना ही नहीं, आज शाम पांच बजे से आम लोगों के लिए आश्रम फ्लाईओवर (Delhi Ashram Flyover) खुल जाएगा. यानी लोगों का इस रास्ते से आना-जाना शुरू हो जाएगा.
दिल्ली आश्रम फ्लाईओवर चालू होने का असर न केवल केवल रिंग रोड पर बल्कि डीएनडी, मथुरा रोड और बारापूला एलिवेटेड रोड समेत आस पास के सभी इलाकों में देखने को मिलेगा. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से भारी राहत मिलने की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस का अनुमान है कि आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर के खुलने के बाद बारापूला एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक 15 से 20 पर्सेंट तक कम हो जाएगा. नोएडा, मयूर विहार, गाजीपुर से एम्स या धौला कुआं जाने वाले लोगों को अब बारापूला एलिवेटेड रोड पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन क्षेत्रों के लोग अब धे डीएनडी से आएंगे और नए फ्लाईओवर के रास्ते आश्रम को पार करते हुए लाजपत नगर पहुंचकर आगे मूलचंद और साउथ एक्स से होते हुए एम्स और धौला कुआं की तरफ जा सकेंगे।
इन इलाकों के लोगों को मिलेगी सबसे ज्यादा राहत
सोमवार शाम पांच बजे आश्रम फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खुलने से दिल्ली के नोएडा, फरीदाबाद, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के लोगों को जाम से भारी रहात मिलेगी. इससे सबसे ज्यादा लाभ नोएडा, मयूर विहार, महारानी बाग, सराय काले खां, शाहीन बाग, जैतपुर, बदरपुर, ओखला, आश्रम चौक, लाजपत नगर, भोगल, मूलचंद, साउथ एक्सटेंसन, सकेत, महरौली, एम्स, सरोजिनी नगर के लोगों मिलना तय है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम जिले के धौला कुआं, वसंत कुंज, महिपालपुर, पालम, द्वारका, नजफगढ़, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, दिल्ली कैंट क्षेत्र के लाखों लोगों को भी इसका दूरगामी लाभ मिलेगा.
रिंग रोड-डीएनडी पर भी जाम से निजात
पीक ऑवर्स में महारानी बाग से आश्रम चौक के बीच ट्रैफिक कंजेशन की वsजह से रिंग रोड और डीएनडी पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से सिर्फ उन्हीं लोगों को जाना पड़ेगा, जिन्हें आश्रम की ट्रैफिक लाइट से भोगल या बदरपुर की तरफ जाना होगा. मूलचंद-लाजपत नगर की तरफ से आ रहे लोग भी नए फ्लाईओवर से होते हुए सीधे डीएनडी पहुंच सकेंगे या सराय काले खां की तरफ जा सकेंगे. एनएच-24 पर भी ट्रैफिक पर लोड कम होने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए कि नोएडा-मयूर विहार से साउथ दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक अब फिर से डीएनडी पर शिफ्ट हो जाएगा।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)