दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के भोंडसी पुलिस थाना इलाके के एकता एनक्लेव से बीती 09 सितंबर को दो नाबालिग किशोरियों का अपहरण किया गया था. इसमें अपहरण करने की साजिश रचने वाली महिला की बच्ची भी शामिल थी. दोनों बच्चियों का अपहरण करने के बाद एक बच्ची के परिजनों से बच्ची की रिहाई के बदले पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों किशोरियों को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से सकुशल बरामद करते हुए मामले में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के दौरान प्रयोग की गई होंडा इमेज कार तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिए है. फिलहाल पुलिस ने राहुल और विकास समेत आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी राहुल और विकास आरोपी महिला रिंकी के पास ड्राइवर और दुसरा आरोपी महिला के ढाबे पर काम करते थे. 


किडनैप की गई एक बच्ची की मां से आरोपी महिला ने 26 लाख रुपए ले रखे थे, जो बार बार मांगने पर भी नहीं लौटाए जा रहे थे. इसी को लेकर आरोपी महिला ने बच्चियों को किडनैप करने का प्लान तैयार किया और अपनी बच्ची को भी किडनैप करवा लिया. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक साजिश के तहत अपनी 13 वर्षीय बेटी और अपनी सहेली की 9 साल की बेटी का अपहरण सिर्फ इस लिए करा दिया क्योंकि उसने अपनी सहेली से 26 लाख रुपये उधार लिए हुए थे और अब दिए नहीं जा रहे थे.


अगर आरोपी महिला का प्लान सफल हो जाता तो वह अपनी सहेली से ही 50 लाख रुपए वसूल लेती या ये कहा जाए कि आरोपी महिला के पास अपनी सहेली की उधार चुका देने के बाद भी अच्छी खासी रकम बच जाती. लेकिन आरोपियों का प्लान सफल होने से पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. 


दरअसल रची गई साजिश के तहत 9 सितंबर की देर शाम किडनैपिंग की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जिस समय किडनैप की गई 09 वर्षीय बच्ची के घर पर रात्रि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था. उसी समय आरोपी रिंकी ने साजिश के तहत दोनो किशोरियों को आइसक्रीम खाने के लिए बाहर भेज दिया तभी पहले से ही तय प्लान के अनुसार दोनो आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को गाड़ी में डाल लिया और आँखों पर पट्टी बांधकर ले गए लेकिन आरोपियों को जैसे ही यह जानकारी मिली कि पुलिस आरोपियो का पीछा कर रही है.


वैसे ही आरोपी दोनों लड़कियों को गुरूग्राम के हीरो होंडा चौक पर गाड़ी से उतारकर मौके से फरार हो गए. गाड़ी से उतारने के बाद बड़ी लड़की ने अपने फोन से पुलिस व परिजनों को फोन किया जिसके बाद दोनों लड़कियों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शकुशल बरामद कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.


गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अपनी ही लड़की का किडनैप करने वाली आरोपी माँ रिंकी व किडनैपर सागर और विकास को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है.


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: अब दिल्ली जल बोर्ड करेगा सील बंद मिनरल वाटर की सप्लाई, आम लोगों के लिए जल्द तय होगा रेट


'आम आदमी पार्टी की एक ही खूबी है कि वो भ्रष्टाचार में डूबी'- BJP का केजरीवाल सरकार पर फिर हमला