Delhi NCR News: दिल्ली NCR में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, नोएडा के सभी स्कूल बंद
दिल्ली NCR में बारिश के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जलजमाव दिखाई दे रहा है. वहीं जलजमाव और भारी बारिश को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
![Delhi NCR News: दिल्ली NCR में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, नोएडा के सभी स्कूल बंद Delhi NCR water logging after heavy rains all schools closed in Noida and Greater Noida ANN Delhi NCR News: दिल्ली NCR में भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, नोएडा के सभी स्कूल बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/4c2fe1ae2caebe106b2e845bd85ee2e01690354629582489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi NCR News: दिल्ली के बाद अब एनसीआर में भी जलजमाव और बारिश की वजह से आम लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं. बीती रात से हुए भारी बारिश और जलजमाव के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा के सड़कों पर पानी लगने की वजह से इसका आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. नोएडा ग्रेटर नोएडा में अपने दफ्तरों के लिए लोगों को भी सड़कों पर जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है. इसी बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है.
देर रात से हो रही बारिश
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की रात से ही बारिश हो रही है जिसकी वजह से नोएडा ग्रेटर नोएडा कि सड़कों पर जलजमाव दिखाई दे रहा है. नोएडा सेक्टर 15, 18, 54 नोएडा 16, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जैसे प्रमुख क्षेत्र से गुजरते हुए लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इन क्षेत्रों से लोग अपने दफ्तर व दैनिक कामकाज के लिए अधिक संख्या में गुजरते हैं. इसी बीच प्रशासन द्वारा जगह-जगह हो रहे जलजमाव और भारी बारिश को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
आज भी एनसीआर में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा आज दिल्ली और एनसीआर के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आज दिल्ली में भी सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के यमुना जल स्तर में भी उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. रिपोर्ट प्राप्त होने तक दोबारा बढ़ते यमुना जल स्तर में भी ठहराव देखा गया है, जो 205.1 मीटर खतरे के निशान से नीचे है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)